PAK vs ENG T20 Final: पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड बना टी20 विश्व चैंपियन

45

मेलबर्नः टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। इंग्लैंड ने मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में बेन स्टोक्स के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा कर लिया है। स्टोक्स ने 49 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 52 रन बनाए। वहीं पहले बल्लेबाज करते हुए पाकिस्तान ने 138 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर यह मुकाबल जीत लिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 विश्वकप के खिताब पर कब्जा किया। इंग्लैंड के लिए सैम कर्रन और आदिल रशीद ने खतरनाक गेंदबाजी की।

ये भी पढ़ें..उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन को उड़ाने की कोशिश, ब्लास्ट के बाद क्षतिग्रस्त हुआ ट्रैक

इससे पहले इंग्लैंड ने 2010 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था। इसके बाद टीम साल 2016 में भी फाइनल में पहुंची। लेकिन वेस्टइंडीज के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स (नाबाद 52) और जॉस बटलर (26) की पारी खेली। जबकि मोईन अली ने 19 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

बता दें कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 137 रन ही बना पाई। इसी के साथ इंग्लैंड को 138 रन का लक्ष्य मिली है। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही।

पाकिस्तान के छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए । शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। वहीं, कप्तान बाबर ने 32 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट हासिल किए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)