Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलPAK vs BAN Test: पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश ने रचा इतिहास, 21...

PAK vs BAN Test: पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश ने रचा इतिहास, 21 सालों में पहली बार दर्ज की जीत

PAK vs BAN Test , रावलपिंडी: बांग्लादेश ने रविवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को दस विकेट से रौंदकर टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच से पहले बांग्लादेश की टीम ने टेस्ट मैचों में 13 बार पाकिस्तान का सामना किया था, लेकिन कभी जीत नहीं पाई।

एक समय ऐसा लगा कि पहले टेस्ट में भी यही होगा, लेकिन इस बार बांग्लादेश के इरादे अलग थे। बांग्लादेश के लिए अनुभवी स्पिनर शाकिब अल हसन और मेहदी हसन के शानदार प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं।

बांग्लादेश के मिली था 30 रनों का लक्ष्य

दरअसल, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने एक विकेट खोकर 10 ओवर में 23 रन बनाए थे। पाकिस्तान की टीम अभी भी 94 रन पीछे थी। पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल्ला शफीक 12 रन और कप्तान शान मसूद 9 रन बनाकर खेल रहे थे। पांचवें दिन का खेल शुरू होते ही बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया। बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन मेराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए। इसके अलावा शाकिब ने तीन विकेट चटकाए।

इन दोनों खिलाड़ियों के दम पर पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 55.5 ओवर में महज 146 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली। जबकि बाबर आजम ने 22 रन बनाए। वहीं, पाकिस्तान द्वारा दिए गए 30 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 6.3 ओवर में ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ेंः- टीम इंडिया के ‘गब्बर’ शिखर धवन ने अचानक क्रिकेट से लिया संन्यास, सामने आई ये बड़ी वजह

बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम ने खेली 191 रनों की पारी

इससे पहले पाकिस्तान ने 113 ओवर में छह विकेट खोकर 448 रनों पर अपनी पारी घोषित की थी। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 171 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 167.3 ओवर में 565 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश की टीम ने 117 रनों की बढ़त हासिल की थी।

बांग्लादेश की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 191 रन बनाए। मुशफिकुर रहीम के अलावा शादमान इस्लाम ने 93 और मेहदी हसन मिराज ने 77 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। नसीम शाह के अलावा शाहीन अफरीदी, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली ने दो-दो विकेट लिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें