खेल Featured

रोहन बोपन्ना और रामकुमार की जोड़ी ने जीता एएडिलेड इंटरनेशनल का खिताब

एडिलेडः भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने साल 2022 की शानदार शुरुआत की। उन्होंने जोड़ीदार रामकुमार रामनाथन के साथ मिलकर इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता है। एटीपी टूर पर पहली बार जोड़ी बनाकर खेल रहे भारत के रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन ने रविवार को इवान डोडिग और मासेर्लो मेलो की शीर्ष वरीय जोड़ी को हराकर इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष युगल खिताब जीता। भारत की यह जोड़ी ने एक घंटे, 21 मिनट में 7-6 (6) 6-1 से जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें..AAP पार्टी का कांग्रेस पर हमला कहा- दलित वोट के लिए चन्नी को ‘यूज एंड थ्रो’ किया

यह बोपन्ना का 20वां एटीपी युगल खिताब और रामकुमार के साथ पहला खिताब है। रामकुमार इस स्तर पर सिर्फ दूसरा फाइनल खेल रहे थे। वह 2018 में हॉल आफ फेम टेनिस चैंपियनशिप में उप विजेता रहे थे। सेमीफाइनल में बोपन्ना और रामनाथन ने चौथी वरीयता प्राप्त टोमिस्लाव ब्रिकिक और सैंटियागो गोंजालेज को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराया था।

जीत के बाद बोपन्ना ने कहा, ‘दिविज के साथ हमें अंक का मौका बनाना पड़ता है, सुनिश्चित करना होता है कि पहली वॉली पर मिलने वाले मौके को भुनाया जाए जबकि राम के साथ अंक जल्दी हासिल किया जा सकता है।’ बोपन्ना और रामकुमार इस खिताबी जीत के लिए इनामी राशि के रूप में 18700 डॉलर बांटेंगे जबकि प्रत्येक को 250 रैंकिंग अंक मिले।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)