जयपुरः कोटा जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र के चेचट थाना इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब पति से परेशान एक महिला अपनी पांच बेटियों को लेकर कुएं में कूद गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रविवार सुबह कुएं से सभी शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। जानकारी में सामने आया कि महिला का पति रोज झगड़ा और मारपीट करता था, इसी कारण से उसने अपनी पांच बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली। वहीं घर से बाहर होने की वजह से दो बेटियां जिंदा बच गई। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।
रामगंज मंडी उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक ने बताया कि रामगंजमंडी क्षेत्र के चेचट थाना इलाके के कालिया खेड़ी बंजारों का गांव में शिव लाल का परिवार रहता है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया कि आए दिन दोनों पति-पत्नी में किसी न किसी बात को लेकर झगडा होता रहता और इससे परेशान होकर शिव लाल की पत्नी बादाम देवी अपनी बेटी सावित्री, अंजली, काजल, गुंजन और अर्चना को साथ लेकर कुएं में कूद गई। लोगों की सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से बादाम देवी (40) सहित उसकी बेटी सावित्री (14), अंजली(8), काजल(6), गुंजन(4) और अर्चना(1) के शवों को बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें-5 दिन से लापता पुलिस अधिकारी का शव बरामद, हत्या की आशंका
वहीं दो अन्य बेटी गायत्री(14) और पूनम(7) घटना के दौरान घर से बाहर होने के कारण जिंदा बच गई। पुलिस ने सभी शवों को मोडक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। थानाधिकारी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि बीती रात को महिला ने अपनी बच्चों सहित आत्महत्या का यह कदम उठाया। इस मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच झगड़े की जानकारी सामने आई है। फिलहाल कारणों का पता लगाया जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)