हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्राली से टकराकर नहर में गिरी बोलेरो, दूल्हे समेत पांच बारातियों की मौत

0
55

accident

हरदोईः जिले में ग्राम दरियाबाद के निकट बारातियों से भरी एक कार ट्राली से टकरा कर नहर में जा गिरी। इस हादसे में दूल्हा समेत पांच बारातियों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक जताया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के हरपालपुर थाना अंतर्गत ग्राम कुड़हा निवासी 48 वर्षीय ओमवीर के 20 वर्षीय पुत्र देवेश की बारात शाहजहांपुर जिले के अभायन के लिए रवाना हुई थी।

उसी दौरान बीच रास्ते में हरदोई जिले के ग्राम दरियाबाद के पास दूल्हे की बोलेरो कार गन्ने से लदी ट्राली से टकरा गयी। ट्राली से टकराने के बाद बोलेरो कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस हादसे में दूल्हा और उसके पिता समेत पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को नहर से बाहर निकलवाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें..पहला टेस्ट: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दिया जवाब, ब्लंडेल ने खेली…

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)