टूटी पटरी पर गुजरने वाली थी पद्मावत एक्सप्रेस, ट्रेन के सामने खड़ा हो गया कीमैन

0
46

प्रतापगढ़ः यूपी के प्रतापगढ़ जिले रविवार को रेल पटरी के टूट जाने से पद्मावत एक्सप्रेस पलटने से बाल-बाल बच गई। आनन-फानन में सूचना पर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और लगभग दो घंटे तक रेलमार्ग बाधित रहा। कीमैन की सूझबूझ से ट्रेन चालक ने समय से ट्रेन रोक दिया, जिससे ट्रेन हादसा होने से बच गया। पुरानी दिल्ली से आ रही 04208 पद्मावत एक्सप्रेस रविवार को मिश्ररान गांव के पास पलटने बच गई। घटना से महकमे में हड़कंप है।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी बोले-कोविड टीके की दोनों खुराक पाने वालों की संख्या यूपी में सर्वाधिक

अंतू स्टेशन के पास अठगांव मिश्ररान गांव के निकट रेलवे पटरी टूटी थी। उस समय पद्मावत ट्रेन आने वाली थी। कीमैन मोती ने पटरी को देखा तो वह डर गया। उसे कुछ सूझा नहीं और आनन-फानन में लाल झंडी दिखाई। लाल झंडी देखकर ड्राइवर डीके पांडेय और गार्ड दिग्विजय सिंह घबराये नहीं। दोनों ने सूझबूझ का परिचय दिया और ब्रेक लगाकर टूटी पटरी से पहले की ट्रेन रोक दी, जिससे ट्रेन हादसा टल गया। इस चक्कर में ट्रेन करीब दो घन्टे तक खड़ी रही। इलाका जंगली होने से यात्रियों को काफी दिक्कतें आई।

अधिकारियों ने पद्मावत एक्सप्रेस को अंतू रेलवे स्टेशन पर रोक दिया। सूचना पर इंजीनियरिंग विभाग के लोग पहुंचे तो देखा रेलवे की पटरी दरकी थी। पटरी की मरम्मत कर ट्रेन रवाना कर दी गई। ट्रेन खड़ी होने से यात्री हलाकान रहे।
स्टेशन अधीक्षक एस के यादव ने बताया कि पटरी में सिर्फ क्रेक आया था। हालांकि वहां जागल प्लेट लगी थी। पटरी की मरम्मत कर ट्रेन रवाना कर दी गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)