प्रदेश Featured राजस्थान

इस दिन से शुरू होगी "पधारो राजस्थान" डीलक्स ट्रेन की यात्रा

नई दिल्लीः कोविड-19 और लॉकडाउन के बाद भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) एक बार फिर से राजस्थान के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों का चार रातों और पांच दिनों का टूर पैकेज लेकर आया है। आईआरसीटीसी का "पधारो राजस्थान" डीलक्स ट्रेन टूर 18 नवम्बर को दिल्ली से अपनी यात्रा शुरू करेगा।

आईआरसीटीसी के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि कोरोना के मद्देनजर इस डीलक्स पर्यटक ट्रेन में 156 पर्यटकों की कुल क्षमता के मुकाबले लगभग 120 पर्यटकों के लिए ही बुकिंग का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, आईआरसीटीसी सभी पर्यटकों को फेस मास्क, हैंड ग्लव्स, सैनिटाइज़र और एक फेस शील्ड के साथ एक सुरक्षा किट भी मुहैया कराएगा। यात्रा के दौरान भी पर्यटकों के नियमित तापमान की जांच, पड़ाव स्टेशनों पर ट्रेन की सफाई और अन्य सावधानियां सुनिश्चित की जाएंगी। कर्मचारियों को अच्छी तरह से जांच की जाएगी और हर भोजन सेवा के बाद रसोई को साफ किया जाएगा।

घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की पहल "देखो अपना देश" के अनुरूप आईआरसीटीसी ने इस पैकेज टूर के लिए घरेलू पर्यटकों के लिए प्रति व्यक्ति किराया 23,350 रुपये तय किया है। पैकेज में ट्रेन का किराया के साथ-साथ पूरी यात्रा के दौरान भोजन, जैसलमेर और जोधपुर के होटलों में ठहरना, वातानुकूलित बसों में अंग्रेजी बोलने वाले टूर गाइड के साथ यात्रा, स्मारकों का प्रवेश शुल्क और यात्रियों का यात्रा बीमा शामिल है।

सरकार व पीएसयू कर्मचारी वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार इस दौरे पर एलटीसी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

जैसलमेर में सैम सैंड ड्यून्स, थार रेगिस्तान, रेत के टीले, गड़ीसर झील, जैसलमेर किला, जैन मंदिर, रॉयल हवेलियां, जैसलमेर और मेहरानगढ़ किले में युद्ध संग्रहालय, जसवंत थाडा, उम्मेद भवन महल संग्रहालय, मां चामुंडा मंदिर और जोधपुर में मंडोर उद्यान आदि को कवर करेगी।

आईआरसीटीसी द्वारा 2018 में शुरू की गई डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन में दो शानदार डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक रसोईघर, कोच में शॉवर क्यूबिकल, सेंसर आधारित वॉशरूम, फुट मसाज सहित कई मनोरंजक सुविधाएं हैं। पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन में फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी है। सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन सीसीटीवी कैमरों से लैस है। इसके अलावा ट्रेन में निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए हैं।