प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

UP में पंजीकृत किसानों से ही होगी धान की खरीद, सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

buy-paddy लखनऊः राज्य सरकार ने सत्र 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान खरीद को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके लिए किसानों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रदेश के किसानों को धान की बिक्री के लिए खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in या विभाग के मोबाइल ऐप यूपी किसान मित्र पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। राज्य के किसान 31 अगस्त तक विभाग की वेबसाइट और ऐप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक, पंजीकृत किसानों से ही धान की खरीद की जाएगी। वहीं यूपी सरकार ने किसानों की मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1800 1800 150 जारी किया है ताकि उन्हें कोई दिक्कत न हो। इसके साथ ही किसान अपने शहर के जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए योगी सरकार ने सत्र 2023-24 में धान का समर्थन मूल्य सामान्य धान के लिए 2183 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान के लिए 2203 रुपये प्रति क्विंटल रखा है। ये भी पढ़ें..पर्यावरण के लिए संजीवनी बनी ‘मियावाकी तकनीक’, कम जगह और कम...

किसान घर बैठे करा सकेंगे पंजीकरण

राज्य सरकार ने धान खरीद की तारीख भी जारी कर दी है। सरकार ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुन्देलखण्ड में धान खरीद की तारीख 1 अक्टूबर से 31 जनवरी 2024 तक तय की है। जिसमें लखनऊ मंडल (हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर), मुरादाबाद, आगरा, बरेली, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ और झाँसी शामिल हैं। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान खरीद के लिए 1 नवंबर से 29 फरवरी 2024 तक की तारीख तय की गई है। जिसमें लखनऊ मंडल (लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव), चित्रकूट, कानुपर, देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, वाराणसी, आज़मगढ़, मिर्ज़ापुर और प्रयागराज मंडल शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस बार धान क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इस वर्ष खाद्य विभाग एवं अन्य क्रय एजेंसियों के लगभग 4,000 क्रय केन्द्र संचालित करने की योजना है। सभी केंद्र सुबह 9 से शाम 5 बजे तक संचालित होंगे। इतना ही नहीं, किसान घर बैठे ही विभाग के मोबाइल ऐप यूपी किसान मित्र से पंजीकरण, भूमि क्षेत्र का सत्यापन, खरीद और एमएसपी भुगतान के बारे में जान सकेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)