धान बेचने को किसान पहुंच रहे केंद्र, धमतरी के 96 केंद्रों में 48 लाख धान खरीद का लक्ष्य

28
dhan-kharid

धमतरी: प्रदेश सहित जिले के धान उपार्जन केंद्रों में एक नवंबर से चालू खरीफ विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य में धान खरीद की व्यवस्थित तरीके से शुरुआत हो गई है। सोरम में धान बेचने पहुंचे बोरिदखुर्द के किसान अहिर साहू, रोहित साहू, मरादेव के किसान केशाराम यादव और सोरम के किसान खुबान राम साहू कहते हैं कि शासन द्वारा एक नवंबर से धान खरीदी करने के फैसले से वे काफी खुश हैं। इससे बारिश से धान को नुकसान होने से बचाया जा सकता है।

किसान अहिर साहू आज सुबह से अपने एक एकड़ खेत के धान को बेचने सोरम पहुंचे थे, वहीं मरादेव के किसान केशाराम यादव भी अपने एक एकड़ के 14 क्विंटल धान बेचने पहुंचे थे। वे बताते हैं कि खरीदी की शुरुआत उनसे हो रही है। वे अपनी उपज की पहली खेप लेकर वे केंद्र आए हैं। उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत अब तक तीन किश्तों में राशि भी मिली है, जिसे वे खाद, बीज और अन्य जरूरी काम में उपयोग किए।

सोरम में ही बेलतरा से पहुंचे खुमेश्वरी साहू अपने 28 क्विंटल 80 किलो धान की तौलाई कराते हुए प्रसन्नता व्यक्त की कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम समर्थन मूल्य में धान खरीद कर दिया जा रहा है। खरीद केंद्र पहुंचे अन्य किसान भी उत्साहित नजर आए। गौरतलब है कि चालू खरीफ विपणन वर्ष में ज़िले के 96 उपार्जन केंद्रों में 48 लाख अनुमानित धान की खरीदी किसानों से की जाएगी।

ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ में सीएम ने किया राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का शुभारंभ,…

गट्टासिल्ली धान उपार्जन केंद्र का शुभारंभ

नगरी विकासखंड के धान उपार्जन केंद्र गट्टासिल्ली में एक नवंबर राज्योत्सव के दिन शिव कुमार परिहार के मुख्य आतिथ्य एवं कमलेश मिश्रा की अध्यक्षता में धान खरीद की शुरूआत हुई। इस दौरान सहकारिता संस्था से पंजीकृत किसानों ने शुभारंभ के दौरान धान बेचा। शुभारंभ के दौरान विधि विधान से तौल सामग्री के साथ प्रथम आवक धान की पूजा कर किसानों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम दौरान जावेद मेमन, कमल साहू, जनपद सदस्य किर्ती मरकाम, रामप्रसाद मरकाम, सोसाइटी अध्यक्ष प्रेमलाल, समिति प्रबंधन जुम्मन मंडावी, मारुत गंजीर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)