प्रदेश Featured दिल्ली

दिल्ली में ऑक्सीजन की मारामारी, सरकार तलाश रही है खाली ऑक्सीजन टैंकर

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने सोमवार एक विज्ञापन जारी कर ऑक्सीजन टैंकर की मांग की है। विज्ञापन में लिखा है कि 'दिल्ली ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही है। अगर आप या आपकी संस्था हमें ऑक्सीजन उपलब्ध करवाना चाहते हैं तो आगे आएं। यदि आपके पास खाली टैंकर भी उपलब्ध हैं तो हमें जानकारी दें उससे हम दूसरी जगहों से ऑक्सीजन लाने के लिए उपयोग करेंगे। ये ऑक्सीजन का संकटकाल है। दिल्ली आपकी इस मदद के लिए शुक्रगुजार रहेगी।'

दिल्ली सरकार ने अपने विज्ञापन में मदद के लिए मुख्य दो नम्बर भी साझा किए हैं जिसपर मदद करने के इच्छुक व्यक्ति फ़ोन कर सकते हैं।

ये पहला मौका नहीं है जब दिल्ली सरकार ऑक्सीजन की मदद मांगने के लिए सामने आई है। इसके पहले रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देश के बड़े उद्योगपतियों को पत्र लिखकर ऑक्सीजन की मांग कर चुके हैं।

गौरतलब है कि ऑक्सीजन के मामले में इस वक्त दिल्ली की हालत काफी खराब है। दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है, कुछ अस्पतालों में बिल्कुल ऐन वक्त पर सप्लाई हो रही है। अभी तक आधा दर्जन अस्पतालों को ऑक्सीजन की सुचारू रूप से सप्लाई करवाने के लिए हाईकोर्ट का रुख करना पड़ा है।

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली के पुलिस थानों मे शिकायत नहीं, ऑक्सीजन की मांग

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों को दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को जारी किए गए आये आंकड़े के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घण्टे के अंदर 350 लोगों की मौत हो गई है। जबकि शनिवार को इस वायरस से 357 लोगों की जान गई थी। हालांकि बीते कुछ दिनों यहां कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में वृद्धि नहीं हुई है। इस आपदा से संक्रमित होने वालों की संख्या 22,933 रही। वहीं संक्रमण दर में 30.21 प्रतिशत रही। फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 94,592 है।