Saturday, November 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशलेवाना होटल अग्निकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मालिक गिरफ्तार, मैनेजर से...

लेवाना होटल अग्निकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मालिक गिरफ्तार, मैनेजर से हो रही पूछताछ

लखनऊः राजधानी लखनऊ के लेवाना होटल में सोमवार को लगी आग में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें दो युवती और दो युवक शामिल है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। आग को बुझाने के लिए एनडीआरएफ, दमकल विभाग जुटा हुआ है। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल के मालिक दो भाईयों को गिरफ्तार किया है। मैनेजर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रकरण की जांच के लिए मंडलायुक्त रौशन जैकब और पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर को सौंपी है।

मिली जानकारी के अनुसार हजरतगंज स्थित लेवाना होटल में लगी आग को आठ घंटे से भी अधिक का समय हो चुका है। फिर भी आग नहीं बुझी है। अग्निशमन विभाग और एनडीआरएफ की टीम सयुंक्त टीम का रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है। इस अग्निकांड में चार लोगों की मृत्यु हुई है, उनमें गणेशगंज के सराय फाटक पर रहने वाला गुरनूर आनंद और उनकी मंगेतर साहिबा कौर है। एक साथ दोनों इसी होटल में ठहरे हुए थे। दोनों की लाश तीसरी मंजिल की गैलरी में मिली है। इसके अलावा इंदिरानगर निवासी अमान गाजी उर्फ बॉबी और श्रीविका सिंह उर्फ चिया है, जिनके शव तीसरी मंजिल के कमरे से निकाले गए। एक दर्जन से अधिक लोग सिविल अस्पताल में भर्ती है, जिसमें फायर कर्मी, होटल कर्मचारी शामिल है।

ये भी पढ़ें..Rajasthan: भरतपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि लेवाना सुइट्स होटल में अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस ने होटल एरिया को सीज किया, रेस्क्यू का कार्य चल रहा है। लेवाना होटल में जांच के लिए फॉरेंसिक की टीम भी पहुंची है। हजरतगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई करते हुए होटल के मालिक रोहित अग्रवाल और राहुल अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। मैनेजर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अग्निशमन विभाग के मुताबिक, अभी तक जो जांच में मामला सामने आया है कि किचन होटल के तीसरी मंजिल पर था। आग यही से फैली है। उन्होंने बताया कि लेवाना अग्निकांड के बाद एडवाइजरी जारी की गई है कि शहर के सभी होटलों, निजी अस्पतालों की जांच होगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें