तमिलनाडु: ट्रेन टीपू एक्सप्रेस के नाम बदलने पर अब विवाद खड़ा हो गया है। ट्रेने का नाम बदलने के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी समाने आ गए है। उन्होंने टीपू एक्सप्रेस के वोडेयार करने पर बीजेपी पर हमला बोला है। ओवैसी ने कहा कि बीजेपी कितनी भी कोशिश क्यों न कर ले, टीपू की विरासत को मिटा नहीं सकती। उन्होंने ट्वीट किया कि टीपू एक्सप्रेस के अलावा किसी और ट्रेन का नाम बदला जा सकता था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वह टीपू सुल्तान की विरासत को जानबूझकर निशाना बना रहे है, मैं चुनौती देता हूं बीजेपी चाहे कितना भी प्रयास क्यों न कर ले, वह टीपू की विरासत को मिटा नहीं पाएगी।
दरअसल, कुछ दिन पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने टीपू एक्सप्रेस का नाम सांसद प्रताप सिम्हा के अनुरोध करने पर बदल दिया था। टीपू एक्सप्रेस की जगह उन्होंने इसका नाम वोडेयार कर दिया। इसके बाद सांसद ने अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा शुक्रवार को अच्छी खबर! अब टीपू एक्सप्रेस की बजाय वोडेयार एक्सप्रेस आपकी सेवा करेगी। आगे लिखा कि मैसूर तालगुप्पा ट्रेन कुवेम्पु एक्सप्रेस होगी। इस प्रयास का समर्थन करने के लिए अश्विनी वैष्णव और प्रह्लाद जोशी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद।
ये भी पढ़ें-कर्नाटक में पुलिसकर्मी हुआ गिरफ्तार, जब्त राशि से 10 लाख चोरी…
इसके बाद ही ओवैसी का यह बयान आया जिस पर उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला। वहीं, कल हैदराबाद के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जहां-जहां बीजेपी की सरकार है, वहां ऐसा लगता है कि मुसलमान खुली जेल में रहता है। मुसलमानों से ज्यादा सड़कों का सम्मान है।
उधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराव बोम्मई ने टीपू एक्सप्रेस का नाम बदलने को लेकर केंद्र की सराहना की। उन्होंने ट्वीट कर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…