Home उत्तर प्रदेश आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई कार, दंपति की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई कार, दंपति की मौत

फिरोजाबाद: नगला खंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में दंपति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हैं। यूपीडा की टीम व पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। दिल्ली के कौशिकपुरी निवासी मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने पिता मोहम्मद यासीन अंसारी, पत्नी इननियारा खातून, बेटी सायरा, भाई नसबुद्दीन अंसारी के साथ बिहार के बेतिया जा रहे थे। कार को स्वयं मोहम्मद अजहरुद्दीन चला रहे थे।

ये भी पढ़ें..हत्या के आरोपी ने जेल में लगाई फांसी, बीच सड़क पर लिव-इन-पार्टनर को उतारा था मौत के घाट

नगला खंगर थानाक्षेत्रांतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे माइलस्टोन 71.750 के पास कार डिवाइडर पर चढ़कर अंडरपास पर बनी पुलिया से टकराकर पलट गई। हादसे में मोहम्मद यासीन अंसारी व इननियारा खातून की मौके पर मौत हो गई। परिवार के अन्य तीन लोग घायल हो गए हैं। बच्ची सायरा व भाई नसीमुद्दीन अंसारी गंभीर रूप से घायल हैं। यूपीडा के कर्मचारियों ने घायलों को पीजीआई सैफई भेजा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने बताया कि प्राथमिक तौर पर यह पता चल रहा है कि नींद की वजह से यह हादसा हुआ है। मार्ग दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग घायल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version