युवक की पिटाई के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से लोगों में आक्रोश, सुरक्षा पर…

9

 

फतेहाबाद:  हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद जिले के गांव चौबारा में दलित उत्पीड़न मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए लोगों ने मंगलवार को भूना थाने में हंगामा कर दिया। एएसपी सृष्टि गुप्ता ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया तो प्रदर्शनकारी थाने के मुख्य गेट के सामने धरने पर बैठ गये। अनुसूचित जाति के लोगों के हंगामे और विरोध के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हुई और पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया करायी।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को चौबारा गांव के पीड़ित परिवार और भीम आर्मी के सदस्य भूना के उकलाना रोड स्थित अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए। जहां से वे शहर में प्रदर्शन करते हुए थाने पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने डीएसपी फतेहाबाद के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। पीड़िता के पिता शीशपा, भाई कृष्ण कुमार और उसकी मां और बहनों का आरोप है कि डीएसपी आरोपियों से मिले हुए हैं, इसलिए पीड़िता को जाति प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों के लिए लगातार इधर-उधर गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दबंग लोग रात में लगातार उनके घर आ रहे हैं और समझौते के लिए अनावश्यक दबाव बना रहे हैं। पीड़ित परिवार ने कहा कि अगर पुलिस मूकदर्शक बनी रही तो उन्हें गांव चौबारा से पलायन करने पर मजबूर होना पड़ेगा, क्योंकि हमलावर गांव में खुलेआम घूम रहे हैं और समझौते के कागजात पर अंगूठा लगवाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। इसके बाद एएसपी ने शिकायतकर्ता को मोहल्ले में सुरक्षा गार्ड और पुलिस गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ेंः-अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर SC में सुनवाई टली, 14 अगस्त तक जांच की स्टेटस रिपोर्ट तलब

क्या है पूरा मामला

गांव चौबारा के 23 वर्षीय पवन कुमार ने बताया कि 3 जुलाई को जब वह शाम को दौड़ने गया तो पीछे से दो लोग आए और उसे लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाया और खेतों में नहर के पास ले गए। जहां उसके साथ दोबारा मारपीट की गई। सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंच गए, लेकिन हमलावरों ने उनके सामने ही पवन को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। उनको मां-बहन की जातिसूचक एवं भद्दी-भद्दी आपत्तिजनक गालियां दी गईं। युवक के परिजन उसे उठाकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले गए और इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने 4 जुलाई को घायल पवन कुमार की शिकायत पर चौबारा गांव निवासी कृष्ण गार्सा और विक्रम बांगडुवा के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)