दिल्ली पुलिस को मिली सफलता, मुठभेड़ में सन्नी-विक्की गैंग का बदमाश गिरफ्तार

164

नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सन्नी-विक्की गैंग के एक बदमाश को दबोचा है। आरोपित की पहचान सिरसपुर, दिल्ली निवासी अमित उर्फ सोनू उर्फ विक्की (29) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक बाइक, तीन तमंचे, एक पिस्टल, तीन कारतूस व पुलिस पर चलाई गई गोली का खोखा बरामद हुआ है।

अमित अपने इलाके का घोषित बदमाश है। आरोपित अपने गैंग के लिए हथियारों के अलावा दो पहिया वाहनों का इंतजाम भी करता था। स्पेशल स्टाफ पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

बाहरी-उत्तरी जिले के डीसीपी बृजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार सुबह स्पेशल स्टाफ की टीम को सूचना मिली थी कि सन्नी विक्की गैंग का बदमाश समयपुर बादली इलाके में आने वाला है। सूचना के बाद फौरन इंस्पेक्टर आशीष दूबे, सचिन मान व अन्यों की टीम का गठन किया गया। टीम को समयपुर बादली नहर रोड पर तैनात कर दिया गया। इस बीच बादली इंडस्ट्रियल एरिया की ओर से बाइका सवार युवक को आते देखा गया। बाइक सवार खेड़ा कलां की ओर जा रहा था।

पुलिस टीम को देखते ही अचानक आरोपी ने तमंचा निकाला और पुलिस टीम पर एक राउंड गोली चला दी। इससे पहले कि वह दूसरी गोली चला पाता पुलिस ने भी जवाब में तीन राउंड गोली चलाई। बाद में उससे सरेंडर करवा लिया गया। गनीमत यह रही कि दोनों ओर से हुई गोली-बारी में कोई जख्मी नहीं हुआ।

पुलिस ने आरोपित के पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें एक पिस्टल, दो तमंचे, कारतूस व अन्य सामान बरामद हुआ। इसके अलावा जिस तमंचे से आरोपित ने गोली चलाई वह भी बरामद हो गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह इससे पूर्व वह सात आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। अमित की जिम्मेदारी गैंग को हथियार और चोरी के वाहन उपलब्ध करवाने की थी। इनकी मदद से गैंग वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)