हिमाचल में शीतलहर से नहीं मिलेगी राहत, केलांग व कल्पा में माइनस में पहुंचा पारा

0
39

snowfall-in-himachal

शिमला: हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट से शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। मैदानों से लेकर पहाड़ी इलाकों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। जनजातीय व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान माइनस में पहुंच गया है। हिल्स स्टेशनों शिमला, मनाली और नारकंडा का पारा भी लुढ़क गया है। पिछले दिनों जहां शिमला का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पार कर गया था, वहीं यहां का पारा अब 5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलांग सबसे ठंडा स्थल बना हुआ है, जहां गुरूवार की सुबह न्यूनतम तापमान -7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा कुकुमसेरी में -4.9 डिग्री, कल्पा में -1.2 डिग्री, शिमला में 5 डिग्री, सुंदरनगर में 4.6 डिग्री, भुंतर में 3.9 डिग्री, धर्मशाला में 6.2 डिग्री, उना में 7 डिग्री, नाहन में 11.1 डिग्री, पालमपुर में 6.5 डिग्री, सोलन में 5 डिग्री, मनाली मे ं3.8 डिग्री, कांगड़ा में 8 डिग्री, मंडी में 5.1 डिग्री, बिलासपुर में 7 डिग्री, हमीरपुर में 5.5 डिग्री, चंबा में 6.7 डिग्री, डल्हौजी में 7.8 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 9.8 डिग्री, कुफरी में 5.2 डिग्री, नारकंडा में 1.9 डिग्री, रिकांगपिओ में 1.8 डिग्री, सियोबा में 2.6 डिग्री, धौलाकूआं में 7.3 डिग्री, बरठीं में 4.6 डिग्री, पांवटा साहिब में 12 डिग्री और सराहन में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें.. पश्चिम रेलवे : नाॅन-इंटरलाॅकिंग के कारण आज से डायवर्ट होंगी ये…

इस बीच शीतलहर से फिलहाल निजात मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों में राज्य भर में मौसम साफ रहेगा। जबकि 25 फरवरी से फिर बादलों के बरसने का अनुमान है। विभाग ने 25 से 27 फरवरी तक राज्य में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। मैदानी और मध्यपर्वतीय क्षेत्रो में 26 फरवरी को गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)