महाराष्ट्र क्राइम मनोरंजन

Disha Salian Death Case: सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत के खुलेंगे नए राज ! अब SIT करेगी जांच

Disha Salian Death Case Disha Salian Death Case: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की दिशा सालियान मौत मामले में एसआईटी ( SIT) के गठन की घोषणा कर दी गई है। अब इस पूरे मामले की जांच एसआईटी करेगी। इस पर महाराष्ट्र सरकार की ओर से पुलिस को लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं। अपर आयुक्त उत्तरी क्षेत्र के नेतृत्व में एसआईटी गठित की जाएगी। बता दें कि राज्य सरकार ने मंगलवार को सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत की एसआईटी (विशेष जांच टीम) जांच के आदेश दिए थे। पिछले साल दिसंबर में, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने विधानसभा को सूचित किया था कि सालियान की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा।

आदित्य ठाकरे का सरकार पर जोरदार हमला

बता दें कि दिशा सालियान की मौत के मामले में राजनीति जगत में काफी हलचल मची थी। दिशा की मौत को लेकर ठाकरे ग्रुप के नेता आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप लगे थे। अब उन्होंने एसआईटी जांच को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि 'वे जिनसे डरते हैं उन्हें बदनाम करने का काम करते हैं । सरकार सिस्टम का दुरुपयोग कर रही है। ये भी पढ़ें..Lucknow : राजधानी फिर हुई शर्मसार, चलती कार में अफसर की बेटी से गैंगरेप, अब तक 3 गिरफ्तार

2020 में हुई थी दिशा की मौत

मालूम हो कि दिशा सालियान की मौत 2020 में हुई थी। उनकी मौत का कारण आत्महत्या बताया गया था। लेकिन अभी तक इस मौत को संदिग्ध माना जा रहा है। गौरतलब है कि दिशा सालियान बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर भी थीं और कई लोग दोनों मौतों को जोड़कर आशंका व्यक्त कर रहे थे। राज्य सरकार इस मामले में निष्पक्ष जांच में जुटी है। 28 साल की दिशा सालियान दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 8 या 9 जून 2020 की रात को मुंबई के मलाड में गैलेक्सी रीजेंट बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, उनकी मौत को साजिश माना जा रहा है, इसलिए जांच अभी भी जारी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)