प्रदेश मध्य प्रदेश Featured

जिले में तबादलों का क्रम जारी, डीएम और एसपी के बाद दो सीएमओ भी…

झाबुआः जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के अन्तर्गत पंचायत चुनावों के बीच शुरू हुआ तबादलों का क्रम इस माह होने जा रहे नगर पालिका एवं नगर परिषद चुनावों में भी शुरू हो गया है। बुधवार को जिले से दो अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। इस तरह 27 सितम्बर को सम्पन्न होने जा रहे नगरीय निकाय चुनावों की प्रक्रिया के चलते तबादलों का सिलसिला फिर शुरू हो गया है।

जिले में 19 सितम्बर से शुरू हुआ तबादलों के क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी के सस्पेंशन और जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के तबादले के बाद तीसरे दिन बुधवार को दो सीएमओ को स्थानांतरित कर दिया गया है। नगरीय विकास एवं एवं आवास विभाग के उपसचिव हर्षल पंचोली द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद झाबुआ, एल. एस. डोडिया को झाबुआ से स्थानांतरित कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी के रूप में सारंगपुर, जिला राजगढ़ में पदस्थ कर दिया गया है।

वहीं राजस्व निरीक्षक एवं प्रभारी नगरपालिका अधिकारी, नगर परिषद थांदला, भारत सिंह टांक को नगर परिषद थांदला से प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद बूंदी, जिला खण्डवा में पदस्थ किया गया है। दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित स्थानों पर ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…