प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

नशे में धुत महिला अधिकारी के वायरल वीडियो की जांच के आदेश, पुलिसकर्मियों को भी धमकाने का आरोप

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में एक महिला अधिकारी के कथित रूप से नशे में धुत होने और बहराइच पुलिस को परेशान करने के वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए गए हैं। अधिकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘मैं संभाग स्तर की अधिकारी हूं, जिला स्तर की नहीं, मैं आयुक्त से बात करूंगी।’ ये अधिकारी देवीपाटन मंडल की उप श्रमायुक्त रचना केसरवानी हैं, जिसने कथित तौर पर बहराइच पुलिस को धमकाया और शराब के नशे में सड़क पर हंगामा किया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के माध्यम से श्रम विभाग को भेजा गया है। यह मामला बहराइच जिले के थाना जारवाल रोड इलाके का है, जहां नशे में धुत होकर महिला अधिकारी ने पुलिसकर्मियों से बहस की। महिला कांस्टेबल अधिकारी को अपनी कार में बिठाने की कोशिश करती दिख रही है लेकिन वह बार-बार बाहर निकलने और ड्राइविंग सीट पर बैठने की कोशिश करती दिख रही है। अधिकारी कमिश्नर से बात करने की धमकी भी दे रही हैं। जारवाल रोड थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह महिला अधिकारी 27 अप्रैल को अपनी गाड़ी से लखनऊ से गोंडा स्थित अपने कार्यालय जा रही थी। उन्होंने कहा कि रास्ता भटकने के बाद महिला की कार बहराइच की ओर मुड़ी और बहराइच रोड पर डिवाइडर से जा टकराई।

ये भी पढ़ें..50 साल बाद अक्षय तृतीया पर बन रहा विशेष संयोग, जानें...

श्री सिंह ने बताया कि टक्कर की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि नशे में धुत महिला खुद गाड़ी चलाने की कोशिश कर रही थी। वह खुद को संभाग स्तर की वरिष्ठ अधिकारी बताकर धमकी देकर खुद गाड़ी चलाने पर अड़ी रही। पूछने पर उसने अपना परिचय रचना केसरवानी, उप श्रमायुक्त देवीपाटन मंडल बताया। एसएचओ ने बताया कि महिला अधिकारी के पति को बुलाया गया और महिला पुलिस बल, पुलिस अधिकारियों और पति की मौजूदगी में उक्त महिला अधिकारी का चिकित्सकीय परीक्षण कर उसके पति के पास वापस भेज दिया गया। चिकित्सा जांच रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के माध्यम से विभागीय उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी को मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)