उरई के स्टेशन रोड पर हुड़दंग और स्टंट बाजी पर कब लगेगी लगाम?

0
270

जालौन: जनपद जालौन में जहां एक और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिलाधिकारी चांदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार लगातार प्रयास कर रहे हैं, तो वही जनपद जालौन के मुख्यालय उरई के रेलवे स्टेशन का एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। आए दिन स्टेशन रोड पर छात्रों के झगड़े छात्राओं को लेकर तंज कसना ऐसे रोजाना मामले आ रहे हैं और इन मामलों पर लगाम लगाना बड़ा सवाल बन गया है।

दिव्यांगों का रैम्प ब्रिज बना रेस कोर्स

वहीं युवकों के द्वारा छात्राओं को देख स्टेशन रोड पर स्टंट बाजी की जाती है और आए दिन झगड़े होते हैं। आपको बता दें कि ताजा मामला मुख्यालय उरई के रेलवे स्टेशन का है जहां स्थानीय रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग यात्रियों के लिए बनाया गया रैम्प ब्रिज बाइक चालकों के लिए रेस कोर्स बनता जा रहा है। जहां बाइक सवार हुड़दंग करते नजर आते है, जिसमें रफ्तार को देखकर यात्री दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो जाते है। तो वही इससे कभी भी दुर्घटना की प्रबल संभावनाएं बनी रहती है।

ये भी पढ़ें-NIC के नाम पर ठगी, फर्जी SMS के जरिए नौकरियों का…

आपको बता दें कि रैम्प दिव्यांगों के लिए बनाया गया था लेकिन अब यह हुडदंगियों का रेस कोर्स बन गया है। जहां पर युवा अपनी-अपनी बाइकों को रफ्तार के साथ चढ़ाते हैं और तेज आवाज के साथ निकलते है जिसको सुनकर रैम्प पर चलने वाले यात्रियों की सांसें कुछ देर के लिए थम सी जाती है

रिपोर्ट-मयंक रजपूत

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें