विपक्ष ने की बजट की कड़ी आलोचना, अखिलेश बोले-पेपर फ्री बजट नहीं, योगी फ्री यूपी चाहती है जनता

52

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक तरफ जहां बजट को लोक कल्याणकारी बताया। वहीं विपक्ष ने एक स्वर में सोमवार को पेश हुए बजट की कड़ी आलोचना की है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह योगी का अंतिम बजट है। अब खेल खत्म। बजट में गरीबों और किसानों को सिर्फ धोखा मिला है। महंगाई लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि लोग पेपर फ्री बजट नहीं योगी फ्री यूपी चाहते हैं।

बजट में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र को भी पूरा नहीं किया। सपा के पुराने कामों को ही दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों से असलियत छिपाई जा रही है। एक्सप्रेस-वे इसका उदाहरण है। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा ने हर वर्ग के लोगों को जोड़ने का प्रयास किया है। चुनाव नजदीक आने पर बड़ी संख्या में सत्ता पक्ष के लोग भी सपा में शामिल होंगे। भाजपा सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। किसान परेशान है।

यह भी पढ़ें-शेरो शायरी के साथ बिहार के वित्त मंत्री ने पेश किया…

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बजट में न लघु उद्योग को समर्थन है, न किसान के बर्बाद फसल की बात है और न ही गन्ना भुगतान पर स्पष्टता है। उन्होंने कहा कि नौजवानों के रोजगार पर निजी क्षेत्र का पहरा है। सरकार ने बुन्देलखण्ड के किसान आत्महत्याओं पर चुप्पी साध ली है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अपना राग, अपनी डफली। आज के बजट की यही सच्चाई है। बजट पेपरलेस है, सरकार सेंसलेस है।