प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर साधा निशाना

lko_239

लखनऊः राजधानी में आंदोलनरत सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की घटना को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा है। वहीं भाजपा सांसद वरूण गांधी ने भी इस घटना को लेकर यूपी सरकार को खरी-खरी सुनाई है। प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में संशोधन करने की मांग को लेकर लखनऊ में आंदोलनरत अभ्यर्थियों ने बीती रात कैंडिल मार्च निकाला था। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री आवास पर जाने से रोका। इस बीच हुई कहासुनी में पुलिस बल ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया। इसमें कई अभ्यर्थी चुटहिल हुए है। वहीं, विधानसभा चुनाव नजदीक होने पर विपक्षी दलों ने इसे मुद्दा बनाकर प्रदेश सरकार को घेरना शुरु कर दिया है।

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती के पुराने व लम्बित मामले को लेकर राजधानी लखनऊ में रात शान्तिपूर्ण कैंडल मार्च निकालने वाले सैकड़ों युवाओं का पुलिस लाठीचार्ज करके घायल करना अति-दुःखद व निन्दनीय। सरकार इनकी जायज मांगों पर तुरन्त सहानुभूतिपूर्वक विचार करे, बीएसपी की यह मांग।

अभ्यर्थियों पर हुई लाठीचार्ज को लेकर समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बोले कि भाजपा के राज में भावी शिक्षकों पर लाठीचार्ज करके ‘विश्व गुरु’ बनने का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है। हम 69 हजार शिक्षक भर्ती की मांगों के साथ हैं। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले में सरकार को घेरा है। अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि रोजगार मांगने वालों को यूपी सरकार ने लाठियां दीं। जब भाजपा वोट मांगने आए तो याद रखना!

यह भी पढ़ें-टमाटर की कीमतों में भारी उछाल, 100 के पार पहुंचे दाम

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि उप्र के युवा हाथों में मोमबत्तियों का उजाला लेकर आवाज उठा रहे थे कि रोजगार दो। लेकिन, अंधेरगर्दी की पर्याय बन चुकी योगी की सरकार ने उन युवाओं को लाठियां दीं। युवा साथियों, ये कितनी भी लाठियां चलाएं, रोजगार के हक की लड़ाई की लौ बुझने मत देना। मैं इस लड़ाई में आपके साथ हूं। इसके अलावा कई राजनेताओं ने पुलिस द्वारा अभ्यर्थियों को लाठी से पीटने के वायरल वीडियो को लेकर अपनी प्रतिकियाएं दी है। वहीं पीलीभीत जनपद से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि यह सभी बच्चे भी मां भारती के लाल हैं, इनकी बात मानना तो दूर, कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस पर भी इनके ऊपर ये बर्बर लाठीचार्ज। अपने दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या ये आपके बच्चे होते तो इनके साथ यही व्यवहार होता। आपके पास रिक्तियां भी हैं और योग्य अभ्यर्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)