बढ़ते अपराधों के खिलाफ विपक्षी गठबंधन ने किया प्रदर्शन- तेजस्वी ने कहा, यहां कोई सुरक्षित नहीं

62
opposition-leaders-along-with-tejashwi-yadav-protested

Bihar, पटनाः बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं के विरोध में विपक्षी दलों ने शनिवार को राजधानी पटना और सभी जिला मुख्यालयों में संयुक्त रूप से विरोध मार्च निकाला। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की जेडीयू बीजेपी (एनडीए) सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अपराधी बेलगाम हो गए हैं। राज्य में आम आदमी तो छोड़िए, यहां जनप्रतिनिधि का परिवार भी सुरक्षित नहीं है। विपक्षी दलों ने पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित आरजेडी कार्यालय से सुबह 10 बजे विरोध मार्च निकाला। यह मार्च डाकबंगला चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट तक गया।

नीतीश कुमार को भुगतना पड़ेगा खामियाजा

विरोध मार्च के दौरान मीडिया से बात करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सरकार चुप है। सरकार हाई लेवल मीटिंग करती है। इसके बावजूद आपराधिक घटनाएं नहीं रुक रही हैं। सरकार को इसका जवाब देना होगा। हम इसका जवाब बिहार विधानसभा सत्र में भी लेकर जाएंगे। जब बिहार के नेताओं के परिवार सुरक्षित नहीं हैं, जनता सुरक्षित नहीं है, तो फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गद्दी पर क्यों बैठे हैं? इसका खामियाजा नीतीश कुमार को आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में भुगतना पड़ेगा।

यह भी पढ़ेंः-Swami Prasad Maurya व उनकी बेटी संघमित्रा फरार घोषित, लगे ये गंभीर आरोप

कांग्रेस नेता ने कहा- विपक्ष को दबाना गलत

कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने पटना में मार्च के दौरान कहा कि विपक्ष की बड़ी भूमिका है। हमें मार्च करने से रोका गया और डाकबंगला चौराहे तक भी नहीं जाने दिया गया, यह गलत है। हर कीमत पर अपराध पर नियंत्रण होना चाहिए। पूरा महागठबंधन पूरे देश खासकर बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति के खिलाफ एकजुट होकर सड़कों पर उतर आया है। हम अपना गुस्सा और विरोध जताने के लिए सड़कों पर उतरे हैं। वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ता अपने पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के लिए जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा की मांग करते नजर आए। हाल ही में मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या हुई है, जिसकी जांच चल रही है। अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)