देहरादून: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चारधाम यात्रा प्रांरभ होने में मात्र 15 दिन बचे हैं, लेकिन यात्रा मार्गों की व्यवस्थाएं अभी तक पूरा नहीं हो पाई। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने एक जारी बयान में कहा कि चारधाम यात्रा में राज्य सरकार ने यात्रियों की संख्या सीमित करने और बिना ऑनलाइन पंजीकरण के यात्रा न करने देने के फरमान से तीर्थ पुरोहितों, चारधाम यात्रा से जुड़े व्यवसायी साथियों में आक्रोश व्याप्त है। पुरातन समय से चल रही यात्रा पर सरकार की इस नीति से दूरगामी दुष्प्रभाव पड़ेगा।
आर्य ने कहा कि देश मे कही भी किसी भी तीर्थ स्थान और धाम में यात्रियों की संख्या का निर्धारण नही किया गया है, लेकिन उत्तराखंड की चार धाम यात्रा में यह किया गया है। इस बार सरकार ने सदियों से चली आ रही चार धाम यात्रा को सीमित करने के लिये अनेक प्रकार के प्रतिबंध लगाए है। जिससे यात्रा की परंपरा तो प्रभावित होगी ही आजीविका पर भी विपरीत प्रभावित होगी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार को ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन पंजीयन की व्यवस्था करनी चाहिए। सरकार यहां के हक-हकूक धारी,पण्डा समाज,पर्यटन, होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों के हितों पर कुठाराघात कर रही है। उन्होंने कहा कि,सरकार को अतिशीघ्र उत्तराखंड के प्रमुख चार धाम यात्रा से जुड़े सभी जनमानस, व्यवसायी गण, तीर्थ पुरोहित समाज की आवाज सुझाव एवं भावनाओं के अनुरूप सार्थक निर्णय लेना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)