प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

लखीमपुर खीरी मामले में विपक्ष ने किया सरकार पर हमला, कहा-यूपी में अपराधी बेखौफ

लखनऊः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दो दलित सगी बहनों की बलात्कार के बाद हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष भी आमने-सामने आ गये है। एक तरफ जहां विपक्ष इस मामले को गंभीर बताते हुए सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष इस मामले में राजनीति न करने की सलाह दे रहा है।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लखीमपुर खीरी में माँ के सामने दो दलित बेटियों के अपहरण व दुष्कर्म के बाद उनके शव पेड़ से लटकाने की हृदय विदारक घटना दुःखद बताया। उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि यूपी में अपराधी बेखौफ हैं क्योंकि सरकार की प्राथमिकताएं गलत हैं। यह घटना यूपी में कानून-व्यवस्था व महिला सुरक्षा आदि के मामले में सरकार के दावों की जबर्दस्त पोल खोलती है। हाथरस सहित ऐसे जघन्य अपराधों के मामलों में लीपापोती होने से ही अपराधी बेखौफ हैं। यूपी सरकार अपनी नीति, कार्यप्रणाली व प्राथमिकताओं में आवश्यक सुधार करे।

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि निघासन पुलिस थाना क्षेत्र में दो दलित बहनों को अगवा करने के बाद उनकी हत्या और उसके बाद पुलिस पर पिता का यह आरोप बेहद गंभीर है कि बिना पंचनामा और सहमति के उनका पोस्टमार्टम किया गया। लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या ‘हाथरस की बेटी’ हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है। लखीमपुर के निघासन में बुधवार को बाइक सवार युवकों ने दो सगी बहनों का अपहरण कर लिया। इसके बाद उनके शव पेड़ से लड़के मिले हैं।

ये भी पढ़ें..लखीमपुर में दलित बहनों की हत्या का मामला, पुलिस ने छह...

वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखीमपुर की घटना पर विपक्ष को राजनीति न करने की सलाह दी है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लखीमपुर खीरी में बेटियों के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है। उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। मुद्दा विहीन विपक्ष ऐसे मामलों में राजनीति न करे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…