देश Featured

जिम खोलने के फैसले का संचालकों ने किया स्वागत, भविष्य के लिए सरकार के सामने रखी कुछ मांगें

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद महीने भर से बंद पड़े जिम, स्पा और फिटनेस सेंटर सोमवार से खुल गए हैं। ऐसे में जिम मालिकों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए सरकार से एक अपील भी की है ताकि इस तरह की परेशानियों का जिम मालिकों को फिर न करना पड़े। दरअसल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शुक्रवार को ही जिम को फिर से खोलने की घोषणा हुई थी, कोरोना के बढ़ते ममलों के बीच इन्हें बंद करने का फैसला लिया गया था।

दिल्ली जिम एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट चिराग सेठी ने बताया कि, जिम खोलने के फैसले का हम स्वागत करते हैं, बड़े लंबे वक्त से जिम बंद रहे, हमने प्रदर्शन भी किया जिसके बाद जिम खुले। अब हमारी सरकार से कुछ मांगे हैं पहला येलो जोन से जिम को निकाला जाए, दूसरा बिजली के बिलों को माफ किया जाए। क्योंकि जब जिम बंद रहे तो उस समय का किराया हमसे क्यों लिया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली में 5500 जिम हैं और करीब 1 लाख लोग इससे जुड़े हुए हैं वहीं सैंकड़ों लोग किसी न किसी माध्यम से जुड़े हुए हैं। दिल्ली में जिम संचालकों ने शिफ्ट के अनुसार लोगों को बुलाना शुरू किया वहीं एक बार में पूरे जिम को नहीं खोला गया है। जिम में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है। वहीं थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है। जिम के अंदर काम कर रहे ट्रेनर व अन्य कर्मचारियों की टीकाकरण हो चुका है ताकि कोरोना से बचाव हो सके।

यह भी पढ़ेंः-सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सुपरटेक के 40 मंजिला अवैध टॉवरों को तोड़ने का काम शुरू करे नोएडा

दिल्ली के एनिटाइम जिम संचालक अभिषेक भाटिया ने बताया कि, जिम को फिर से खोला गया है जिन्हें कभी बंद होना ही नहीं चाहिए था। सरकार से यह भी एक गुजारिश है कि हमारे लैंड लॉर्ड हमको चेतावनी दे चुके हैं। हालांकि सोमवार से सभी जिम नहीं खुले हैं कुछ जिम संचालकों ने जिम में सफाई कराना शुरू कर दी है आगामी कुछ दिनों में दिल्ली में सभी जिम खुल जाएंगी, वहीं कोरोना महामारी के कारण कई जिम संचालक इस प्रोफेशन से ही दूर हो चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)