Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशअबूझमाड़ में 35 साल बाद ऑपरेशन थियेटर की शुरुआत, CM ने दी...

अबूझमाड़ में 35 साल बाद ऑपरेशन थियेटर की शुरुआत, CM ने दी बधाई

operation-theatre-in-abujhmad

रायपुर : अबूझमाड़ (Abujhmad) में ऑपरेशन थियेटर की बीप-बीप सुनाई देने लगी है, जिसमें नक्सलियों की गोलियों की आवाज सुनाई देती थी। अबूझमाड़ (Abujhmad) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा में 24 मई बुधवार से ऑपरेशन थियेटर शुरू हो गया है। यहां ऑपरेशन थियेटर की सुविधा शुरू होना इस क्षेत्र के आदिवासियों के लिए किसी सपने से कम नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस उपलब्धि के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई दी है।

बड़ी बात यह है कि ओटी शुरू होने के पहले ही दिन 30 मरीजों का ऑपरेशन किया गया। यहां रहने वाले आदिवासियों को यह सुविधा करीब 35 साल बाद मिली है। ओरछा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 1989 में शुरू हुआ था। तब से यहां वनांचल में रहने वाले आदिवासियों को ऑपरेशन के लिए जगदलपुर, जिला मुख्यालय नारायणपुर या महाराष्ट्र जाना पड़ता था।

एक महीने में बना ऑपरेशन थियेटर –

अबूझमाड़ के रहवासी ओरछा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन थियेटर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। खास बात यह है कि इस ऑपरेशन थियेटर को महज एक महीने के रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है। उक्त ऑपरेशन थियेटर को जिला खनिज न्यास निधि से स्वीकृत किया गया था। जिसके लिए दिन-रात काम किया गया था। नारायणपुर के तत्कालीन कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र में रहने वाले आदिवासियों के लिए सब कुछ उपलब्ध है क्योंकि वे प्रकृति के करीब बेहद सीमित जरूरतों में रहते हैं। ऑपरेशन थियेटर बनने से वहां के आदिवासियों का विश्वास प्रशासन के प्रति और मजबूत होगा।

ये भी पढ़ें..Kanker: डेढ़ लाख के फोन के चक्कर में अफसर ने किया कुछ ऐसा…

जल्द मिलेंगी ये सुविधाएं-

ओरछा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन थियेटर शुरू होने से जल्द ही चिकित्सा सेवा व सुविधाओं का विस्तार होने जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन बनकर तैयार है, जल्द ही नए भवन में ओपीडी की सुविधा उपलब्ध होगी। पुराने भवन में संचालन व भर्ती की सुविधा भी बढ़ाई जाएगी। स्वास्थ्य केंद्र में जल्द ही बल्ड बैंक खुलेगा। मरीजों की जांच के लिये सोनोग्राफी की सुविधा भी जल्द मिलने वाली है। जिससे डॉक्टर्स को डायग्नोस करने में आसानी होगी और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पायेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें