Operation Ajay: 143 लोगों को लेकर एक और विमान पहुंचा दिल्ली, दो नेपाली नागरिक भी शामिल

13

Operation-Ajay

Operation Ajay: इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाया गया ‘ऑपरेशन अजय’ जारी है। इसी क्रम में ऑपरेशन अजय के तहत छठा विमान रविवार रात नई दिल्ली पहुंचा। इस विमान में दो नेपाली नागरिकों और चार बच्चों समेत कुल 143 नागरिकों को इजराइल से भारत लाया गया । इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने एयरपोर्ट पर सभी का स्वागत किया।

2 नेपाली सहित 143 लोगों की हुई वापसी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में छठे विमान के उतरने की पुष्टि की। बागची ने पोस्ट में लिखा, छठी ऑपरेशन अजय फ्लाइट नई दिल्ली में उतरी। उड़ान में 2 नेपाली नागरिकों सहित 143 यात्री सवार थे। हवाई अड्डे पर इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने उनका स्वागत किया।

ये भी पढ़ें..Dussehra 2023: भारत के यह 6 स्थल जहां होता है सबसे भव्य रावण दहन, एक सुर में लगते हैं जय श्री राम के नारे

साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ”मैं (इजराइल से आने वाले) सभी का स्वागत करने के लिए यहां मौजूद हूं… मुझे खुशी है कि मुझे उनका स्वागत करने का मौका मिला…” उन्होंने आगे कहा कि वो सरकार की तरफ से लोगों का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर हैं। वह यहां डरे-सहमे लोगों को सांत्वना देने आये हैं कि वे अब सुरक्षित हैं। मुझे अपने देशवासियों की सुरक्षित वापसी पर बहुत गर्व है।

12 अक्टूबर को शुरू हुआ था ऑपरेशन अजय

दरअसल भारतीय नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए 12 अक्टूबर को शुरू किए गए ऑपरेशन अजय का हिस्सा हैं जो इज़राइल में हमास के हमले के बाद अपने घरों को लौटना चाहते हैं। बता दें कि आज छठे विमान के दिल्ली पहुंचने से पहले पांच विशेष विमानों से कुल 1200 लोगों को इजराइल से भारत लाया गया है। छठे विमान की लैंडिंग के बाद ये आंकड़ा बढ़कर 1343 हो गया है।

इज़राइल में लगभग 18,000 भारतीय नागरिक

गौरतलब है कि लगभग 18,000 भारतीय नागरिक काम या पढ़ाई के लिए इज़राइल में रह रहे हैं। यहां रहने वाले भारतीयों का एक बड़ा हिस्सा देखभाल करने वालों के रूप में काम करता है, लेकिन यहां लगभग एक हजार छात्र, कई आईटी पेशेवर और हीरा व्यापारी भी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)