Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीभारत का 'ऑपरेशन अजय' जारी, इजराइल से भारतीयों को लेकर दो और...

भारत का ‘ऑपरेशन अजय’ जारी, इजराइल से भारतीयों को लेकर दो और विमान पहुंचे दिल्ली

Operation-Ajeya-third-and-fourth-flight

Operation Ajay- नई दिल्लीः इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग के बीच इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए चलाया गया ‘ऑपरेशन अजय’ जारी है। इस ऑपरेशन के तहत दो और विमान इजराइल से भारतीय नागरिकों को लेकर नई दिल्ली पहुंचे। ऑपरेशन अजय के तहत चौथी फ्लाइट आज सुबह नई दिल्ली पहुंची। इस फ्लाइट के जरिए 274 भारतीय नागरिक सुरक्षित वतन लौट आए हैं। इससे पहले इजराइल से शनिवार को 197 भारतीय नागरिकों का तीसरा दल एक विशेष उड़ान से रवाना हुआ था।

करीब 18,000 भारतीय नागरिक इज़राइल फंसे

बता दें कि केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों की सुविधा के लिए 12 अक्टूबर से ऑपरेशन अजय के तहत विशेष उड़ानें शुरू की हैं। फिलिस्तीन के कुख्यात आतंकी संगठन हमास द्वारा इजरायली शहरों पर किए गए भीषण हवाई हमलों के बाद तनाव पैदा हो गया है। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने चौथी फ्लाइट के नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने की खुशखबरी एक्स हैंडल पर शेयर की है।

दरअसल इजराइल से अब तक कुल 918 भारतीय नागरिकों को भारत लाया जा चुका है। देखभाल करने वाले, छात्र, कई आईटी पेशेवर और हीरा व्यापारी सहित लगभग 18,000 भारतीय नागरिक इज़राइल में रहते हैं और काम करते हैं। 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी से हमास आतंकवादियों द्वारा इजरायल पर किए गए अभूतपूर्व हमले के बाद भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया गया है।

ये भी पढ़ें..Hamas-Israel war: इजराइली टैंकों की दहाड़ से गाजा पट्टी में छाया सन्नाटा, हमास के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन

इज़राइल में भारतीय दूतावास ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, “ऑपरेशन अजेय के तहत, भारतीय नागरिक जो अभी भी इज़राइल में हैं और भारत लौटने की इच्छा रखते हैं, उन्हें अपने संलग्न यात्रा फॉर्म को पूरा करने का अवसर दिया जाता है।” ‘ भारतीय दूतावास ने यह भी निर्देश जारी किया कि ‘ऑपरेशन अजेय’ में यात्रा जहाजों को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

1500 आतंकी ढेर

गौरतलब है कि उल्लेखनीय है गाजा पट्टी से हमास आतंकियों के हमले के बाद से इजराइल फिलिस्तीन क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। आतंकी हमले के बाद प्रतिक्रिया स्वरूप इजराइल भी गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है। जहां हमास के हमले में 1200 से ज्यादा इजराइली लोगों की जान चली गई, तो वहीं इजराइल की जवाबी कार्रवाई में हमास के 1500 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें