उनकी कथनी और करनी में बड़ा अंतर..शिवपाल यादव का ओपी राजभर पर तंज

0
13

shivpal-rajbhar

मऊः उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। इसके प्रचार-प्रसार के लिए सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (shivpal) भी डट गये हैं। शुक्रवार को उन्होंने सुधाकर सिंह के पक्ष में प्रचार किया और एनडीए में शामिल हुए सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ओपी राजभर की कथनी और करनी में बहुत अंतर है।

इस बार दलबदलुओं को सबक सिखाएगी जनता

शिवपाल सिंह यादव (shivpal) ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि राजभर को पुराने दिन याद करने चाहिए। जब वो बीजेपी नेताओं के लिए कुछ भी बोल देते थे। आज वही काम वह अखिलेश यादव के लिए कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह की रिकार्ड जीत होगी। इस बार जनता दलबदलुओं को सबक सिखाएगी। एक सवाल के जवाब में सपा नेता ने कहा कि आपने पहले भी ओमप्रकाश राजभर का भाषण सुना होगा। वह पहले प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को गुजरात भेज रहे थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को गोरखपुर भेज रहे थे। अब जाकर उनसे मिला। ऐसे में उनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है।

ये भी पढ़ें..पंजाब में जानबूझकर केजरीवाल संवैधानिक संकट पैदा कर रहे, बोली अकाली दल

इस दौरान शिवपाल यादव ने सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक उमेश पांडे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो भी लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, वे दलबदलू हैं। अगर उन्हें इतनी ही परेशानी थी तो उन्होंने सपा के टिकट पर चुनाव क्यों लड़ा। जनता इन दलबदलुओं को उपचुनाव और भविष्य में भी सबक सिखाएगी।

आजमगढ़ पहुंच शिवपाल का योगी सरकार पर हमला

घोसी से पहले आजमगढ़ पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने भी यूपी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य और बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। सदन में सीएम योगी से मिली तारीफ पर शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी फूट डालने की रणनीति पर काम करती है। यह उन्हें बांटने का एक कदम मात्र था। भारत गठबंधन के सवाल पर कहा कि विपक्ष 2024 में मजबूती से चुनाव लड़कर बीजेपी को हराएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)