लखनऊः यूपी पुलिस में नौकरी पाने के लिए युवाओं को एक और नया अवसर मिला है। पुलिस उपनिरीक्षक व पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक, गोपनीय व लेखा) के कुल 1329 पदों पर भर्ती जल्द शुरू होने वाली है। यूपी पुलिस व प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि महिला व पुरुष अभ्यर्थी एक से 31 मई के मध्य ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 31 मई निर्धारित की गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) समूह ग के 295, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (लिपिक) समूह ग के 624 पदों पर तथा सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (लेखा) समूह ग के 358 पदों पर भर्ती होगी। इनमें सतर्कता अधिष्ठान के भी 52 पद शामिल हैं। इससे जुड़ी संपूर्ण विस्तृत जानकारी यूपी पुलिस की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथिः 01-05-2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथिः 31-05-2021
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथिः 31-05-2021
आवेदन पत्र सबमिट करने की अंतिम तिथिः 31-05-2021
यह भी पढ़ेंःरंगभरी एकादशी पर काशी विश्वनाथ धाम में दिखेगा अलग नजारा, गुलाल…
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 25 फरवरी को पुरुष व महिलाओं के लिए उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, पुरुषों के लिए प्लाटून कमांडर पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के कुल 9534 पदों पर सीधी भर्ती 2020-21 की घोषणा की थी और इन पदों पर भर्ती के लिए एक अप्रैल से आवेदन किए जा सकेंगे।