Shahjahanpur: थाना सिंधौली जिला शाहजहांपुर से एक दम्पति जिनकी शादी करीब 01 वर्ष पूर्व हुई थी। पति-पत्नी में कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केन्द्र, जिला शाहजहांपुर में बुलाया गया। दोनों पक्षों से बात कराई गई तथा उनकी काउंसलिंग की गई।
दोनों परिवारों को मिली छुट्टी
प्रथम पक्ष तथा द्वितीय पक्ष एक दूसरे के साथ रहने को तैयार हैं। दोनों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया है। दोनों को परिवार परामर्श केन्द्र से छुट्टी दे दी गई।
दूसरे मामला भी सुलझा
वहीं, थाना सिंधौली जिला शाहजहांपुर से एक दम्पति जिनकी शादी करीब 03 वर्ष पूर्व हुई थी। पति-पत्नी एक दूसरे को दहेज के लिए परेशान कर रहे थे तथा कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केन्द्र, जिला शाहजहांपुर में बुलाया गया। दोनों पक्षों से बात कराई गई तथा उनकी काउंसलिंग की गई।
प्रथम पक्ष तथा द्वितीय पक्ष एक दूसरे के साथ रहने को तैयार हैं तथा दोनों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया है। दोनों को परिवार परामर्श केन्द्र, शाहजहांपुर से छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़ेंः-Sultanpur: बेटियों ने खेल प्रतियोगिताओं में लहराया परचम, रोशन किया जिले का नाम
इस अवसर पर परिवार परामर्श केन्द्र, जनपद शाहजहांपुर की प्रभारी उपनिरीक्षक मधु यादव, महिला कांस्टेबल पूनम मिश्रा, महिला कांस्टेबल मोनिका, महिला कांस्टेबल करुणा, कांस्टेबल सौरभ आदि उपस्थित रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)