शिमलाः शिमला पुलिस ने हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत में सक्रिय Online Drug तस्करी करने वाले एक बड़े तस्कर गिरोह ‘संदीप शाह सिंडिकेट’ का भंडाफोड़ करते हुए इसके मुख्य सरगना समेत 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस सिंडिकेट के 200 सदस्य पुलिस की रडार पर हैं और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने दावा किया है कि अगले 24 घंटे में इस सिंडिकेट के 25 और सदस्यों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
Online Drug के विदेशों से जुड़े हैं तार
चौंकाने वाली बात यह है कि इस सिंडिकेट के तार उत्तर भारत ही नहीं बल्कि नाइजीरिया से भी जुड़े हुए हैं। यह गिरोह ऑनलाइन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए नशे की तस्करी कर रहा था। शिमला पुलिस द्वारा पूछताछ में मुख्य सरगना संदीप शाह ने खुलासा किया है कि वह दिल्ली में रहने वाले नाइजीरियाई नागरिक मार्क से चिट्टा (हेरोइन) खरीदता था। दोनों के बीच व्हाट्सएप कॉल और अन्य वर्चुअल माध्यमों से बातचीत होती थी। संदीप शाह के इशारे पर नाइजीरियाई गिरोह का एक गुर्गा नशे की खेप दिल्ली या अन्य जगहों पर पहुंचाता था। अब पुलिस इस मामले में निशानदेही करने में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नाइजीरियाई नेटवर्क के भारत में और कितने संपर्क हैं।
डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिए 4 करोड़ का लेनदेन, 29 बैंक खाते फ्रीज
पुलिस जांच में पता चला है कि इस ड्रग सिंडिकेट ने यूपीआई और डिजिटल स्कैनर के जरिए चिट्टे की खरीद-फरोख्त में करीब 4 करोड़ रुपये का लेनदेन किया है। इस लेनदेन को ट्रैक करने के लिए पुलिस ने 29 बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं।
बताया जा रहा है कि इस गिरोह ने नशे के कारोबार में करोड़ों रुपये का कारोबार किया है। अब पुलिस हर वित्तीय पहलू की गहनता से जांच कर रही है। इसके लिए साइबर सेल और वित्तीय विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है, ताकि इस अवैध कारोबार की पूरी चेन का पर्दाफाश हो सके।
उत्तर भारत में फैला था नेटवर्क, पांच राज्यों में फैली थी तस्करी
यह सिंडिकेट उत्तर भारत के पांच राज्यों में ड्रग सप्लाई कर रहा था। इसका नेटवर्क मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में फैला हुआ था। शिमला पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि इस गिरोह के सदस्य विभिन्न राज्यों में चिट्टे की तस्करी में शामिल थे।
यह भी पढ़ेंः-NIA का एक्शन, आईईडी विस्फोट में नक्सलियों का साथ देने वाले गिरफ्तार
सिंडिकेट के सरगना संदीप शाह ने बताया कि वह अपने गुर्गों के जरिए बड़े शहरों में कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों को ड्रग्स सप्लाई करता था। शिमला के एसपी संजीव गांधी ने कहा है कि यह पहली बार है जब उत्तर भारत के इतने बड़े ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ हुआ है, जिसका सीधा संबंध नाइजीरिया से है। उन्होंने कहा कि पिछले साल हमने आठ अंतरराज्यीय ड्रग गिरोहों का भंडाफोड़ किया था। लेकिन यह सिंडिकेट अब तक का सबसे बड़ा नेटवर्क है। पुलिस ने सरगना को गिरफ्तार कर लिया है और अगले 24 घंटे में 25 और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। हमारी पूरे नेटवर्क पर नजर है और कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)