लखनऊ: खाना बनाने में प्याज (onion) और लहसुन (garlic) का इस्तेमाल करना आम बात है। वहीं, अगर सलाद में भी प्याज हो तो खाने का मजा दोगुना हो जाता है। लेकिन, आप ये नहीं जानते होंगे कि हमारे देश में एक ऐसा गांव भी है, जहां के लोग प्याज (onion) और लहसुन (garlic) का बिल्कुल नहीं खाते। इसके पीछे वजह भी काफी रोचक है।
हम बात कर रहे हैं बिहार के जहानाबाद जिले की, जहां के गांव त्रिलोकी बिगहा में प्याज (onion) और लहसुन (garlic) पूरी तरह वर्जित है। यहां के लोग प्याज और लहसुन न कभी खाते हैं और न ही खरीदते हैं। जहानाबाद जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर इस गांव के लोग सात्विक हैं और सादा भोजन ही खाना पसंद करते हैं।
ये भी पढ़ें..नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों पर की गोलीबारी, जवान घायल
पूर्वजों की परंपरा का पालन –
त्रिलोकी बिगहा गांव के लोगों का कहना है कि उनके पूर्वज भी प्याज और लहसुन का सेवन नहीं करते थे और वे ये परंपरा तोड़ना नहीं चाहते हैं। गांव में प्याज लहसुन खाना तो मना ही है, साथ ही यहां बाहर से भी प्याज और लहसुन खरीदने पर भी प्रतिबंध है।
धार्मिक कारण भी है वजह –
इस गांव में एक प्राचीन मंदिर है, जिस पर स्थानीय लोगों की गहरी आस्था है। इस वजह से भी इस गांव के लोग प्याज और लहसुन के साथ-साथ मांस व मदिरा से दूर रहकर सात्विक जीवन जीते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)