शोपियांः जिले के हटीपोरा में आतंकवादियों तथा सुरक्षाबलों के बीच शनिवार देर रात जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है जबकि इस दौरान एक जवान भी घायल हुआ है। घायल जवान को मौके से निकालकर सैन्य अस्पताल ले जाया गया है। मुठभेड़ फिलहाल जारी है।
जानकारी के अनुसार शोपियां जिले के हटीपोरा क्षेत्र में पुलिस को आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर सेना की 34 आरआर, पुलिस तथा सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान एक जवान घायल हो गया। गोलीबारी के बीच घायल जवान को मौके से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है।
सूत्रों के अनुसार एक 14 वर्षीय आतंकी इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के घेरे में हैं और अब उसके परिवारजनों को मौके पर बुलाया गया है ताकि वह उसे आत्मसम्पर्ण के लिए कहें। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी फिलहाल जारी है।