Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशगंगा स्नान करने गए थे चार नाबालिग दोस्त, एक डूबा, तलाश जारी

गंगा स्नान करने गए थे चार नाबालिग दोस्त, एक डूबा, तलाश जारी

कानपुर: रविवार को ग्वालटोली थाना क्षेत्र के परमट घाट पर गंगा में नहाते समय चार नाबालिग दोस्तों में से एक डूब गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने गोताखोरों को लगाकर तलाश शुरू कर दी है। नौबस्ता निवासी चार नाबालिग दोस्त कृष्णा, छोटू, रुद्र और यश घर से घूमने के लिए गंगा बैराज पर गए थे।

एक बच्चे को नाविक ने बचाया

यहां गर्मी अधिक लगने पर चारों नहाने के लिए परमट घाट पर पहुंच गए, जहां नहाते समय वे गंगा के गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। हालांकि वहां मौजूद नाविकों ने एक बच्चे को बचा लिया, लेकिन उसका दोस्त पानी में डूब गया। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने बच्चें की तलाश शुरू की और उसके परिजनों को सूचना दी। छोटू को पानी से बाहर निकालने के बाद नाविक ने उसे थप्पड़ मारे और दोबारा गहरे पानी में न जाने की चेतावनी दी।

एक बच्चे की तलाश जारी

पुलिस भी मौके पर मौजूद है और परिजनों को सूचना दी। पुलिस उपायुक्त मध्य आरएस गौतम ने बताया कि चार बच्चे घूमते हुए गंगा के परमट घाट पर नहाने लगे। नहाते समय एक बालक के डूबने की सूचना है। पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और डूबे हुए बच्चे की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ेंः-जसवंत सैनी का दावा: उपचुनावों में भाजपा दिखाएगी पूरी ताकत, आएंगे सकारात्मक परिणाम

लोगों ने बताया कि आज गंगा दशहरा भी है जिसकी वजह से घाटों पर भीड़ भी थी। इसी बीच ये चारों नाबलिग दोस्त भी नहाने के लिए गंगा में नहाने आए थे। ये चारों दोस्त अलग हटकर दूर नहाने गए थे। आगे पानी गहरा होने की वजह से चारों दोस्त उसमें डूबने लगे लेकिन दो दोस्त समय रहते पानी से बाहर निकल आए और एक बच्चे को नाविक ने बचा लिए लेकिन एक बच्चा पानी में डूब गया जिसकी तलाश की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें