श्रीनगरः जम्म-कश्मीर में सेना का मिशन क्लीन जारी है। इसी के तहत रविवार को श्रीनगर के हरवन एरिया में सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में जारी है। इस बीच सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं इसलिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। फिलहाल सेना व पुलिस टीम ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर रखा है।
ये भी पढ़ें..MP पंचायत चुनावः पहले और दूसरे चरण के लिए 23 हजार से ज्यादा लोगों ने किए नामांकन
जानकारी के अनुसार श्रीनगर के हरवन एरिया में रविवार सुबह पुलिस को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। सूचना मिलने के आधार पर सेना, पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने साथ मिलकर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने जब सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देखा तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं, जिसे देखते हुए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।
कुलगाम मुठभेड़ में मारे गए थे दो आतंकी
गौरतलब है कि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमले हुए हैं, जिनका सेना ने करारा जवाब भी दिया है। दो दिन पहले यानी बाती गुरुवार को कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में बुधवार रात घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाईं, जिस पर सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। सुबह हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)