Home पंजाब गुरुपर्व के मौके पर दरबार साहिब से हुई एक लाख की चोरी,...

गुरुपर्व के मौके पर दरबार साहिब से हुई एक लाख की चोरी, CCTV में कैद हुई घटना

one-lakh-rupees-were-stolen-from-darbar-sahib

 

चंडीगढ़ः गुरु पर्व के मौके पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु दरबार साहिब पहुंच रहे हैं। इसी बीच रविवार रात दरबार साहिब के कैश काउंटर से एक लाख रुपये चोरी हो गए। CCTV में कैद हुई पैसे चोरी की घटना का खुलासा तब हुआ जब रात 12 बजे कैश की गिनती की गई।

प्लान के साथ की चोरी

दरबार साहिब में दुखभंजन बेरी के पास कैश काउंटर पर रशपाल सिंह नाम का क्लर्क ड्यूटी पर था। इसी दौरान एक महिला और दो पुरुष उनके पास आये और दान की रसीद ली। इसी दौरान शख्स के पैसे गिर गए। जब क्लर्क ने उस आदमी से पैसे उठाने को कहा तो उसका ध्यान जमीन पर गिरे पैसों की ओर गया। इसी बीच दूसरे शख्स ने कैश काउंटर पर रखे एक लाख रुपये चुरा लिये। यहां रखे 50 हजार रुपये के दो बंडल चोरी करने के बाद महिला और दोनों पुरुष भीड़ में गायब हो गए।

रात 12 बजे के बाद जब एसजीपीसी कर्मचारियों ने कैश की गिनती की तो उन्हें पैसे कम होने का पता चला। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें महिला और दोनों पुरुष इस घटना को अंजाम देते नजर आए।

यह भी पढ़ेंः-Jawan: फिल्म जवान से हटा दिए गए थे नयनतारा व विजय के कई सीन

दरबार साहिब के प्रबंधक भगवंत सिंह के मुताबिक घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है। पैसे चुराने वाले पंजाब के बजाय किसी अन्य राज्य के लग रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version