Featured राजस्थान क्राइम

Jaipur: पुलिसकर्मी बनकर ठगे एक लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस

Jaipur:  प्रशासन की इतनी सख्ती के बाद भी जयपुर से पुलिसकर्मी बन ठगी करने का मामला सामने आय़ा है। बता दें, आरोपी ने पुलिसकर्मी बनकर फोन किया और बोला कि, आपकी बेटी को एक मामले हमने हिरासत में लिया है। अगर आप अपनी बेटी को छुड़ाना चाहते हो तो एक लाख रुपये डाल दो। आपकी बेटी सकुशल वापस पहुंच जाएगी। डर के चलते एक पिता ने आरोपित के नंबरों पर दो बार में एक लाख रुपये डाल दिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने एसएमएस थाना मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार गोविंद मार्ग राजापार्क निवासी कोस्तुब नवलखा ने मामला दर्ज करवाया कि, उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया। आरोपित ने स्वयं को पुलिसकर्मी बताया और कहा कि, आपकी बेटी जोधपुर में पढ़ती है ना। हांमी भरने पर फोनकर्ता ने कहा कि, उसे एक मामले में हमने हिरासत में ले लिया है। अभी तक उसका नाम रिकॉर्ड में नहीं चढ़ाया है। उसकी जिंदगी बर्बाद होने से बचाना चाहते हो तो एक लाख रुपये इस नम्बर पर डाल तो। इस पर पीडित ने बिना कुछ सोचे समझे आरोपित के मोबाइल पर ऑनलाइन दो बार में एक लाख रुपये डाल दिए। ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका, गिरफ्तारी पर रोक से किया इनकार जांच अधिकारी एएसआई बिजेंद्र सिंह ने बताया कि, पीड़ित ने बिना कुछ सोचे-जांचे बिना आरोपित के बताए नम्बरों पर पैसे भेज दिए। आरोपित ने पीड़ित को उसकी बेटी को हिरासत में लिए जाने की सूचना दी थी और मुकदमे से बचाने की कहकर रुपये ले लिए। इस प्रकार से ठगी के मामले रोजाना प्रदेशभर में सामने आ रहे है। ऐसे में आमजन को सावधानी बरतनी चाहिए। सभी बातों की जांच कर ही आगे कोई कदम उठाकर आमजन ठगी से बच सकता है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)