Saturday, April 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशदिल्ली : एसी कंप्रेसर में जोरदार ब्लास्ट, एक की मौत, 12 घायल

दिल्ली : एसी कंप्रेसर में जोरदार ब्लास्ट, एक की मौत, 12 घायल

पिकअप

नई दिल्ली: गर्मी की वजह से वातावरण का पारा चढ़ने के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों ने एसी का इस्तेमाल शुरू कर दिया है, लेकिन यही एसी दिल्ली में स्थित एक रेस्तरां में काल बन गया। घटना जामिया नगर इलाके के ओखला में स्थित ‘वफल मानिया’ रेस्तरां की है, जहां लगे एसी के कंप्रेसर में अचानक ब्लास्ट हो जाने से अफरा-तफरी मच गई।

इस जोरदार ब्लास्ट की चपेट में आकर रेस्तरां में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हैं। ब्लास्ट के बाद वहां आग भी लग गई। हादसे की सूचना पर मौके पर तत्काल स्थानीय पुलिस के साथ ही दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस टीम के साथ मिलकर दमकल की टीम ने सभी घायलों को होली फैमिली अस्पताल पहुंचाया।

घटना की पुष्टि करते हुए साउथ-ईस्ट डीसीपी ईशा पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में बुरी तरह से घायल हुई एक महिला समेत छह लोगों को नजदीकी होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान दानिश उर्फ मुन्ना, नदीम, अज्जू, सान मोहम्मद, बिजय और इकरा के तौर पर की गई है। इनमें से इकरा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं नदीम की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस फिलहाल घटना की बारीकी से जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दमकल विभाग को एलपीजी सिलेंडर में आग लगने की सूचना गुरुवार शाम करीब 3.50 बजे मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जहां पता चला कि तिकोना पार्क के पास स्थित उक्त रेस्तरां में ब्लास्ट हुआ है, जिसमें 13 लोग घायल हो गए हैं। मौके से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बता दें कि इनमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई।

पंजाबी बाग में रेस्तरां जलकर हुआ खाक

उधर, गुरुवार की दोपहर को ही पंजाबी बाग इलाके में स्थित एक रेस्तरां में भी भयंकर आग लग गई। बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से रेस्तरां में लगी आग ने चार मंजिल इमारत को पार्किंग समेत कुछ ही देर में अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना गुरुवार दोपहर करीब 1.12 बजे के आसपास की है, जब स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई। सूचना पर मौके पर तत्काल स्थानीय पुलिस के साथ ही दमकल की 12 गाड़ियों के साथ ही दमकल की टीम भी पहुंच गई। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया और कूलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग की वजह से वहां लाखों का सामान जलकर खास हो गया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें