
फतेहाबादः किसान आंदोलन के तहत हरियाणाभर में किसान महापंचायतें करने में जुटे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत 18 फरवरी को बालसमंद में आयोजित महापंचायत में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे होने वाली इस महपंचायत में फतेहाबाद जिले की तीनों विधानसभाओं हलकों के अलावा हिसार, लोहारू, आदमपुर, बालसमंद, सिवानी, ऐलनाबाद, भादरा, नोहर, राजगढ़ क्षेत्र के हजारों किसान भाग लेंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य एवं न्याय पक्ष संगठन के अध्यक्ष रणदीप लोहचब ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस महापंचायत को लेकर हिसार व फतेहाबाद जिले के किसानों में भारी उत्साह है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में राकेश टिकैत महापंचायतें कर रहे हैं। 18 फरवरी को ही वे खरक पूनिया में नारनौंद, बास, हांसी, बरवाला, उकलाना, उचाना व नरवाना के किसानों को भी संबोधित करेंगे।
यह भी पडे़ंः-राहुल गांधी का आरोप- देश का कृषि ढांचा तोड़ना चाहते हैं मोदी
उन्होंने दावा किया कि बालसमंद में होने वाली किसान महापंचायत अब तक हुई सभी किसान पंचायतों से बड़ी होगी, क्योंकि इसमें हरियाणा ही नहीं राजस्थान के भी कई हलकों के किसान भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक सरकार कहती रही कि यह पंजाब का आंदोलन है, फिर जब हरियाणा खड़ा हुआ तो माना गया कि हरियाणा भी इस आंदोलन में है लेकिन इस महापंचायत में किसान दिखा देंगे कि राजस्थान भी इस आंदोलन में शामिल है।