Veer Savarkar Flex Controversy: भारतीय जनता पार्टी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर (Veer Savarkar) पर कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडु राव के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया है। वहीं, भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, दिनेश गुंडू राव का बयान दुर्भाग्यपूर्ण और बेहद निंदनीय है।
स्वास्थ्य मंत्री के बयान को बताया निंदनीय
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, यह अपमानजनक टिप्पणी कांग्रेस के देश के सेनानियों, बहादुर सैनिकों और सुरक्षा बलों का अपमान करने के लंबे इतिहास को दर्शाती है। यह अपमान की पराकाष्ठा है कि, देश के लिए अपना सब कुछ बलिदान करने वाले और क्रांतिकारियों के लिए प्रेरणास्रोत रहे वीर सावरकर को बार-बार बदनाम किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, यह बयान देश की स्वतंत्रता के लिए लगातार अंग्रेजों से लोहा लेने वाले वीर सावरकर का अपमान है। देश के स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सैनिकों का अपमान करना कांग्रेस की आदत है।
कट्टरपंथी विचारधारा को लेकर कही ये बात
उल्लेखनीय है कि, गांधी जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में दिनेश गुंडू राव ने एक पुस्तक के विमोचन समारोह में वीर सावरकर (Veer Savarkar) पर विवादास्पद टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि, वीर सावरकर की कट्टरपंथी विचारधारा भारतीय संस्कृति से काफी अलग थी। भले ही वो राष्ट्रवादी थे लेकिन, देश में सावरकर के तर्क की नहीं बल्कि महात्मा गांधी की जीत होनी चाहिए।