उत्तराखंड

पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी श्रद्धांजलि, कहा- जवानों के बदौलत देश सुरक्षित

देहरादूनः मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर रविवार को सभी शहीद वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर देने वाले वीर सपूतों का यह देश युगों-युगों तक ऋणी रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जवानों के बदौलत देश सुरक्षित है। जवानों के शौर्य ने हमेशा देश का माथा ऊंचा रखा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत माता की सेवा में अपने रक्त की अंतिम बूंद तक समर्पित कर देने वाले देश के सभी वीर जवानों को शत-शत नमन। उन्होंने कहा कि मातृभूमि के लिए मर मिटने वाले वीर सपूतों के पराक्रम को यह देश हमेशा याद रखेगा। उधर, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देहरादून के मोहन लाल रतूड़ी भी निशाना बने थे। मोहन लाल रतूड़ी के घर पर आज सुबह से ही विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और परिजनों से भेंट की।

यह भी पढ़ें-  अमेजन ने बढ़ाया रीजनल नेटवर्क, इस भाषा में शुरू की सेवाएं

उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हुए थे। इनमें एक दून के मोहनलाल रतूड़ी और दूसरे विरेंद्र सिंह थे। मोहनलाल 1988 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। परिवार में उनकी पत्नी सरिता तीन बेटियां और दो बेटे हैं। पत्नी सरिता कहती हैं कि अचानक परिवार की जिम्मेदारी उन पर आ गई थी। शुरुआत में हौसला टूटने लगा था लेकिन अब वह मजबूती के साथ परिवार को आगे बढ़ा रही हैं। परिवार सीआरपीएफ, सेना, सरकार का आभार प्रकट करता है। वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत ने भी शहीद मोहन लाल रतूड़ी के निवास स्थान पर परिजनों से भेंट कर शहीद की पत्नी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही अपने स्तर पर हर संभव सहयोग का वादा किया।