रक्षाबंधन के मौके पर Arjun Kapoor ने पुरुषों को दी अहम सलाह, शेयर किया वीडियो

29
arjun-kapoor

Mumbai: बहन-भाई के रिश्ते को मजबूत बनाने वाला रक्षाबंधन का पर्व देशभर में हर्षोल्लास के साथ आज मनाया जा रहा है। अभिनेता Arjun Kapoor ने रक्षाबंधन के अवसर पर सोशल मीडिया पर पुरुषों को एक बहुमूल्य सलाह देते हुए वीडियो शेयर किया है। वहीं अर्जुन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)

वीडियो शेयर कर कही ये बात  

दरअसल, Arjun Kapoor ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि देश में महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान देना जरूरी है। मैं अपनी बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाने जा रहा हूं, लेकिन अभी जो हो रहा है, उसे देखकर मुझे नहीं पता कि मैं क्या कहूं। समाज में कुछ पुरुषों में बुनियादी समझ और शिक्षा की कमी दिखती है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, रक्षाबंधन पर बहनें राखी बांधती हैं और उनकी रक्षा करने का वादा करती हैं, लेकिन हमें यह क्यों नहीं सिखाया जाता कि एक सुरक्षित वातावरण कैसे बनाया जाए, जहां बहनें स्वतंत्र रूप से घूम सकें।

बंगाल रेप केस को लेकर दिया मैसेज 

इसके साथ ही Arjun Kapoor ने कहा, “पुरुषों को महिलाओं की सुरक्षा करना सिखाने के बजाय, हमें महिलाओं को सुरक्षित महसूस करने के तरीके सिखाने की जरूरत है। यह एक बड़ा विषय है। इस पर चर्चा, शिक्षा और बुनियादी समझ की जरूरत है। जिसकी हमारे पारिस्थितिकी तंत्र में कमी है। मुझे नहीं पता कि क्या यह लोगों की सोच को बदल देगा। एक भाई के रूप में, एक पुरुष के रूप में, मुझे लगता है कि, हमें अपने जीवन में महिलाओं को देखने के तरीके को बदलने की जरूरत है, एक ऐसा माहौल बनाएं जहां वे सुरक्षित महसूस करें।

ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal की फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार टीज़र रिलीज़

बता दें, पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल की घटना के बाद पूरे देश में आक्रोशा है। देशभर में घटना के आरोपितों को कड़ी सजा देने की मांग हो रही है। इस घटना को लेकर फिल्म जगत के सेलिब्रिटी भी सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)