नए साल के पहले दिन कल्पतरु उत्सव के मौके पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

0
23

कोलकाता: कल्पतरु उत्सव के अवसर पर दक्षिणेश्वर काली मंदिर और कासीपुर उद्यान बाटी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। नए साल के पहले दिन सभी लोग पूजा करने पहुंचे हैं। कोरोना के चलते पिछले दो साल से कल्पतरु उत्सव मनाना संभव नहीं हो पा रहा था। इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है।

दक्षिणेश्वर स्थित भवतारिणी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। दिन की शुरुआत मंगल आरती से हुई। इसके बाद विधि-विधान से मां की पूजा-अर्चना की गई। मंदिर प्रशासन की ओर से कल्पतरु उत्सव के मौके पर मां की मूर्ति को खास तरीके से सजाया गया है। मंदिर के चारों ओर घंटियों और मंत्रोच्चारण की ध्वनि गूंज रही है।

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी के दावे से खिला मप्र कार्यकर्ताओं का चेहरा, सड़कों…

श्री रामकृष्ण ने काशीपुर उद्यान बाटी में कल्पतरु के रूप में भक्तों को आशीर्वाद दिया था, इसलिए नए साल को शुभ बनाने के लिए भक्त यहां साल के पहले दिन पूजा करने आते हैं। दो साल के अंतराल के बाद इस बार यहां भीड़ बढ़ी है। इतनी भारी संख्या में भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन ने भी व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा है। मेट्रो सेवाएं भी मददगार साबित रही हैं। लोगों की इतनी भीड़ हो गई है कि बाली ब्रिज तक लोगों की लाइन देखी जा सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)