Saturday, March 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशKanpur: सावन के आखरी सोमवार को शिवालयों में लगा भक्तों का तांता,...

Kanpur: सावन के आखरी सोमवार को शिवालयों में लगा भक्तों का तांता, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

Sawan Somwar: श्रावण मास के पांचवें एवं अंतिम सोमवार को भोले बाबा का जलाभिषेक करने के लिए सुबह से ही जय शिव शंकर व बम-बम भोले के जयघोष के साथ शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। बता दें, नगर में स्थित आनंदेश्वर, सिद्धेश्वर नाथ, भूतेश्वर नाथ, वनखंडेश्वर, थानेश्वर, कोतवालेश्वर, झगड़ेश्वर, भूतेश्वर महादेव समेत अन्य सभी शिवालयों में भोर से ही जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लम्बी कतारें लग गई।

पौधारोपण कर दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

वहीं इस मौके पर जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता नारायण गिरी महाराज ने सभी भक्तों एवं देश के सभी भाई बहनों को रक्षा बंधन पर्व की शुभकामना एवं बधाई दी और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर आर्शिवाद ग्रहण करने के बाद पौध रोपण करके उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने की अपील किया।

Sawan Somwar: सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

जिला प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही की जांच के लिए मंदिर से लगभग 200 मीटर पहले बैरिकेड्स लगाकर पुलिसकर्मी जांच कर रहें है। सुरक्षा के मद्देनजर नगर के सभी शिव मंदिरों में भारी पुलिस बल एवं मंदिर प्रशासन के सेवादारों ने सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सभी शिव मंदिरों की निगरानी CCTV कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Rakshabandhan 2024 : एमपी में रक्षाबंधन की धूम, बाबा महाकाल को बांधी गई वैदिक राखी

श्रावण माह के पांचवें एवं अंतिम सोमवार रक्षाबंधन के पर्व को लेकर गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से श्रद्धालुओं एवं भक्तों से पुलिस अपील कर रही है कि निर्धारित बैरीकेटिंग के अन्दर ही स्नान करें, नहीं तो कोई अनहोनी के शिकार हो सकते हैं। घाटों पर पुलिस बल, पीएसी, गोताखोर तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त शिव मंदिरों एवं घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर गोपनीय सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें