Home उत्तर प्रदेश राजनाथ के निर्देश पर टीम ने आउटर रिंग रोड का किया निरीक्षण

राजनाथ के निर्देश पर टीम ने आउटर रिंग रोड का किया निरीक्षण

Rajnath

लखनऊ: देश के रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने 6200 करोड़ रूपये की लागत से स्वीकृत 104 किमी लम्बी 8 लेन चौड़ी निर्माणाधीन आउटर रिंग रोड के कार्य प्रगति का अवलोकन व निरीक्षण करने हेतु ओएसडी केपी सिंह, एमएलसी मुकेश शर्मा, सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी और जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. राघवेन्द्र शुक्ल को भेजा गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी एसके शर्मा, परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया एवं कार्यदायी संस्था पीएनसी व सदभाव तथा गाबर कांस्ट्रक्शन के अधिकारीगण द्वारा परियोजना के सभी महत्वपूर्ण स्थलों का विस्तृत निरीक्षण कराया गया। उल्लेखनीय है कि आउटर रिंग रोड के सीतापुर हाईवे से कुर्सी रोड तक पैकेज-3ए और कुर्सी रोड से अयोध्या (फैजाबाद) हाईवे तक पैकेज 3बी कुल लम्बाई लगभग 30 किमी और अयोध्या हाईवे से सुलतानपुर हाईवे तक कुल लम्बाई लगभग 12 किमी का निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है।

यह भी पढे़ं-Pollution: लगातार जहरीली हो रही दिल्ली की हवा, GRAP-3 की पाबंदिया हुईं लागू

स्थल निरीक्षण की शुरूआत पैकेज-1 सुलतानपुर रोड से रायबरेली रोड, कानपुर रोड होते हुए मोहान एक्सप्रेस वे तक प्रारम्भ की गयी। इसके बाद पैकेज 2, बेहटा (मोहान एक्सप्रेसवे) से सीतापुर हाईवे बक्शी का तालाब तक लगभग 32 किमी लम्बे निर्माणाधीन मार्ग का निरीक्षण किया गया। एनएचएआई के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया तथा एसके शर्मा क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा बताया गया कि अवशेष कार्यों को दिसम्बर 2023 में पूरे कर लिये जाने की सम्पूर्ण व्यवस्था कर ली गयी है।

(रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान, लखनऊ)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version