मुंबईः फिल्म अभिनेता अभय देओल आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहें हैं। इस खास मौके पर अभिनेत्री व कजिन बहन ईशा देओल ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी हैं। ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा करते हुए अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दी है। इस तस्वीर में ईशा और अभय दोनों किसी रेस्त्रां में बैठकर पोज देते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए ईशा देओल ने लिखा-‘जन्मदिन की बधाई भाई। लव यू। आप मेरी जिंदगी में वो सूरज की किरण हो जिसे मैं अपनी जेब में लेकर चलती हूं।’
इस तस्वीर में ईशा और अभी के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखी जा सकती है। ईशा की पोस्ट के जरिये फैंस अभय देओल को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। अभय देओल दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के भतीजे हैं। एक फ़िल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाले अभय ने कभी भी बॉलीवुड में खुद को स्थापित करने के लिए किसी के नाम का सहारा नहीं लिया। 15 मार्च 1976 को जन्मे अभय देओल धर्मेंद्र के भाई अजित देओल के बेटे हैं।
यह भी पढ़ेंः-शादी के बंधन में बंधे बुमराह, टीवी एंकर संजना गणेशन संग लिए सात फेरे
अभय देओल ने साल 2005 में फिल्म ‘सोचा न था’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था इसके बाद इसके बाद वह कई फिल्मों में अभिनय करते नजर आये। उनकी प्रमुख फिल्मों में आइशा, ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा ,देवडी ,हनीमूंस ट्रेवल्स लिमिटेड ,आहिस्ता-आहिस्ता,सोच ना था, रांझणा, हैप्पी भाग जाएगी आदि शामिल हैं। हाल ही में डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आयी वेब सीरीज़ 1962- द वॉर इन द हिल्स में नज़र आये थे। भारत-चीन के बीच 1962 में हुई पहली जंग से प्रेरित इस वॉर सीरीज़ में अभय ने मेजर सूरज सिंह का किरदार निभाया था। अभिनय के साथ -साथ अभय देओल सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और अपनी बात मुखरता से रखने के लिए जाने जाते हैं।