Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनमंसूर अली खान की 84वीं जयंती , नातिन इनाया ने 'सरकार...

मंसूर अली खान की 84वीं जयंती , नातिन इनाया ने ‘सरकार अब्बू’ के नाम लिखा खत

Mumbai News : अभिनेत्री सोहा अली खान ने रविवार को अपने दिवंगत पिता और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी को उनकी 84वीं जयंती पर याद किया। बता दें, सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेत्री सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने अपने पति-अभिनेता कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा किए, जिसमें तीनों मरहूम पिता की कब्र पर दुआ मांगते दिखे। बेटी इनाया ने केक भी ले रखा है। इंस्टाग्राम पर साझा पोस्ट के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “आज 84 (84वीं जयंती आज)।”

इनाया ने अपने नाना के लिए लिखा पत्र         

सोहा की बेटी इनाया ने अपने नाना को याद करते हुए एक भावपूर्ण पत्र लिखा। पत्र में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के साथ एक खुशहाल नए साल की शुभकामनाओं के साथ मेरी क्रिसमस भी लिखा। सोहा अली खान (Soha Ali Khan) सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और अपने खास पलों को अक्सर प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में हैप्पी वीकेंड की झलक दिखाई थी, जिसमें उनकी मां और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर बच्चों संग मशगूल दिखी थीं और पूरा परिवार खूब गपशप करता नजर आया था।

सोहा ने शेयर किया वीडियो 

सोहा अली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था, “वीकेंड जिसकी हम सबको जरूरत थी।” अभिनेत्री ने प्यारे फैमिली वीडियो में गायक लकी अली का गाना ‘कितनी हसीन जिंदगी’ को जोड़ा था। क्लिप में कुणाल खेमू स्विमिंग पूल में बच्चों के साथ मस्ती करते तो वहीं, पूरा परिवार एक साथ बैठकर गपशप करता नजर आया था। डिनर टेबल पर सभी एक साथ खाना खाते भी नजर आए थे।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad News : फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवक ने महिला से ठगे 8 लाख

Mumbai News : हॉरर-थ्रिलर ‘छोरी 2’ में दिखाई देंगी सोहा अली खान     

सोहा अली के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री हॉरर-थ्रिलर ‘छोरी 2’ में दिखाई देंगी। नुसरत भरुचा स्टारर साल 2021 की फिल्म ‘छोरी’ के सीक्वल में अभिनेत्री अहम रोल में हैं। ‘छोरी 2’ मराठी फिल्म ‘लापाछपी’ की रीमेक है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें