रांची : झारखंड का देवघर जिला (Deoghar) 12 जुलाई को एक साथ कई ऐतिहासिक शुरुआतों का साक्षी बनने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दिन यहां राष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट, नवनिर्मित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के 250 बेड वाले हॉस्पिटल एवं एकेडमिक बिल्डिंग और धार्मिक पर्यटकों-श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए विशाल आध्यात्मिक भवन का उद्घाटन करेंगे।
इसके अलावा वे देवघर (Deoghar) और आस-पास के जिलों में विकास की लगभग एक दर्जन योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी करेंगे। पीएम रांची रेलवे स्टेशन के कायाकल्प को लेकर भी एक योजना का शिलान्यास करेंगे। ये कार्यक्रम ऑनलाइन होगा। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी पौने चार घंटे देवघर में रुकेंगे। वे यहां पूजा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे।
ये भी पढ़ें..शिक्षा नीति समेत कई अहम मुद्दों को मंद देगा ‘शिक्षा समागम’,…
देवघर कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए एक लाख वर्गफीट क्षेत्र में विशाल पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि देवघर एयरपोर्ट और एम्स के अस्पताल के उद्घाटन के अलावा प्रधानमंत्री जिन प्रमुख योजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उनमें गैस पाइपलाइन, गैस बॉटलिंग प्लांट, हंसडीहा-महगामा फोर लेन सड़क, गोड्डा स्टेशन में कोचिंग यार्ड, जसीडीह रेल बाइपास, मधुपुर में वाशिंग पिटजसीडीह स्टेशन को वल्र्ड क्लास बनाने की योजना शामिल है।
रांची रेलवे स्टेशन का होगा शिलान्यास –
पीएम मोदी रांची रेलवे स्टेशन का शिलान्यास करेंगे। 447 करोड़ रुपये की लागत से रांची रेलवे स्टेशन का पुनरुद्धार होगा। तीन मंजिला नया रेलवे स्टेशन बनेगा। नए रेलवे स्टेशन का मॉडल भी तैयार हो गया है। पीएम द्वारा रांची रेलवे स्टेशन के शिलान्यास होने की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि पीएम के शिलान्यास कार्यक्रम में रांची रेलवे स्टेशन के शिलान्यास को भी शामिल किया जाएगा।
पीएम के स्वागत की तैयारियां जोरों पर –
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देवघर (Deoghar) आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। देवघर एयरपोर्ट पर न सिर्फ प्रधानमंत्री का मंच तैयार किया जा रहा है, बल्कि सभा के लिए पंडाल बनाया जा रहा है। इनके स्वागत की तैयारियों भी की जा रही हैं। टावर चौक पर जहां प्रसिद्ध भजन गायक मनोज-अजीत कांवर गीत गाकर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे, वहीं दुकानदार हाथों में फूल लेकर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर गोड्डा सांसद ने देवघर में डेरा जमा लिया है। 12 जुलाई तक निशिकांत दुबे देवघर (Deoghar) में ही रहकर पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के साथ समीक्षा भी कर रहे हैं।
दोपहर एक बजे पीएम मोदी पहुंचेंगे देवघर एयरपोर्ट –
डॉ निशिकांत दुबे ने बताया कि 12 जुलाई को प्रधानमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर एक बजे पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद पीएम बाबा मंदिर में करीब एक घंटा पूजा-अर्चना करेंगे। गर्भगृह में पीएम मोदी के साथ केवल पुरोहित रहेंगे। उनके साथ कोई वीआईपी नहीं रहेंगे। मंदिर के बाद देवघर कॉलेज मैदान की जनसभा में पीएम पहुंचेंगे। जनसभा के बाद देवघर एयरपोर्ट से 4:45 बजे पीएम का विमान टेकऑफ करेगा।
गायक मनोज-अजीत कांवर गीत से करेंगे पीएम का स्वागत –
प्रधानमंत्री के रूट में कुल 55 स्थानों पर स्टॉल का भी निर्माण शुरू कर दिया गया है। इस स्टॉल में भाजपा के कार्यकर्ता के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों की अलग-अलग टोली प्रधानमंत्री के स्वागत में रहेगी। टावर चौक पर प्रसिद्ध भजन गायक मनोज-अजीत के लिए मंच तैयार किया जायेगा। टावर चौक से गायक मनोज-अजीत कांवर गीत से बाबा बैद्यनाथ नगरी में प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।
मुख्यमंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा –
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को बिना तय कार्यक्रम के देवघर एयरपोर्ट पहुंच गए। यहां उन्होंने देवघर एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया और प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट उद्घाटन स्थल पर चल रहे कार्यों को भी देखा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मौके पर कहा कि 12 जुलाई को एयरपोर्ट उद्घाटन होना है, जिसको लेकर वे देवघर पहुंचे हैं और चल रही तैयारियों का जायजा लिया।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…